कोयला खदान धंसने से दो की मौत

इमेज स्रोत, Alok Putul

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

मध्यप्रदेश के उमरिया ज़िले में कोल इंडिया की एक कोयला खदान के धंसने से कम से कम 2 मज़दूरों के मारे जाने की ख़बर है.

अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.

इस कोल खदान का संचालन साउथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड करती है, जिसका मुख्यालय छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में है.

साउथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद चहांदे ने कहा, “मज़दूर खदान के भीतर मशीनों के प्रवेश के लिए रास्ता तैयार कर रहे थे, उसी समय खदान की छत गिर गई, जिसमें मज़दूर फंस गए और दो मज़दूरों की मौके पर ही मौत हो गई.”

साउथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की पिपरिया स्थित इस खदान में बड़ी संख्या में मज़दूर खदान के भीतर फंसे हैं, जिन्हें निकाले जाने की कोशिश चल रही है.

अभी तक दो लोगों को बाहर निकाला गया है, जिन्हें गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

साउथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड देश की नौरत्न कंपनियों में शामिल रहा है लेकिन पिछले कई दशकों में पहली बार इस साल साउथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का उत्पादन घटा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)