उत्तराखंड में बहुमत परीक्षण पर लगी रोक

इमेज स्रोत, Shiv Joshi
नैनीताल हाईकोर्ट की खंडपीठ ने गुरूवार को उत्तराखंड में होने वाले शक्ति परीक्षण पर रोक लगा दी है.
मंगलवार को ही नैनीताल हाईकोर्ट की एकल बेंच ने आदेश दिया था कि निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत को 31 मार्च को बहुमत साबित करने का मौक़ा दिया जाय.
इस फ़ैसले को केंद्र सरकार और कांग्रेस ने बड़ी बेंच के सामने चुनौती दी थी.
उत्तराखंड विधानसभा के कुल 70 विधायकों में कांग्रेस के साथ 36 विधायक थे जिनमें से पार्टी के 9 बाग़ी हो गए और वित्त विधेयक पर मतदान के समय भाजपा के साथ खड़े नज़र आए थे.

इमेज स्रोत, PIB
विधानसभा अध्यक्ष ने वित्त विधेयक पारित करने का ऐलान किया तो बागी कांग्रेस विधायक भाजपा विधायकों के साथ राज्यपाल से मिले और सरकार के अल्पमत में होने का दावा किया.
राज्यपाल ने हरीश रावत को 28 मार्च को सदन में बहुत साबित करने का आदेश दिया था.
इसके एक दिन बाद एक निजी टीवी चैनल ने मुख्यमंत्री का कथित स्टिंग जारी किया और 27 तारीख को केंद्र ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












