ये सीडी बिल्कुल झूठ है: हरीश रावत

इमेज स्रोत, PIB
उत्तराखंड की सियासत शनिवार को तब और गरमा गई जब कांग्रेस के बाग़ी विधायकों ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर ख़रीद-फ़रोख्त का आरोप लगाया और एक स्टिंग करने का दावा किया. हरीश रावत ने इसे भ्रामक प्रचार बताया है.
राज्य के पूर्व मंत्री और बाग़ी विधायक हरक सिंह रावत ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कथित स्टिंग जारी करते हुए कहा, "हम नौ विधायकों के साथ कुछ भाजपा विधायकों की भी ख़रीद फ़रोख्त करने की कोशिश की जा रही है."
इसके जवाब में हरीश रावत ने देहरादून में संवाददाता सम्मेलन करके कांग्रेस के विद्रोही विधायकों के आरोपों को बेबुनियाद बताया.
कथित स्टिंग पर उन्होंने कहा, "मैं सीधे कहना चाहूंगा कि ये सीडी बिल्कुल झूठ है"
इससे पहले हरक सिंह रावत ने हरीश रावत पर बाग़ी विधायकों को धमकाने का भी आरोप लगाया.
हरक सिंह रावत ने बाग़ी विधायकों के लिए सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि उनकी जान को ख़तरा है.
राज्यपाल ने हरीश रावत को 28 मार्च तक अपना बहुमत साबित करने का समय दिया है.
कांग्रेस ने भाजपा पर केंद्र सरकार की मदद से हरीश रावत सरकार को गिराने की साजिश का आरोप लगाया है.
वहीं भाजपा का कहना है कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है और उसका इससे कोई लेनादेना नहीं है.
दोनों दलों के नेता इस मामले में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मिल चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












