अभी नहीं बदली है आरएसएस की पोशाक: वैद्य

इमेज स्रोत, AFP

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता एमजी वैद्य ने इन ख़बरों को ग़लत बताया है कि संगठन की पोशाक बदल दी गई है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "आरएसएस की पोशाक बदलने का फैसला अभी तक नहीं हुआ है. इस बारे में चर्चा हो रही है. पोशाक बदल दिए जाने को लेकर जो खबरें चल रही हैं, वो सच नहीं हैं."

इमेज स्रोत, Other

अभी संघ के कार्यकर्ता सफेद कमीज़, खाकी निकर और काली टोपी पहनते हैं.

लेकिन कुछ समय से इस पोशाक में बदलाव करने की चर्चा हो रही है और निकर की जगह पैंट को लाने की बातें कही जा रही हैं.

आरएसएस के विचारक राकेश सिन्हा पोशाक बदलने को एक स्वाभाविक प्रक्रिया मानते हैं.

उन्होंने बीबीसी से बातचीत में कहा, "अधिकांश लोगों का मत है कि बदली हुई परिस्थिति में खाकी निकर की जगह फुट पैंट लाई जाए. रंग भी बदला जाए. ये एक जीवंत संगठन का लक्षण है कि वो समय और संदर्भ के अनुसार अपने आप में परिवर्तन करने की क्षमता रखता है."

इमेज स्रोत, AFP

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)