कन्हैया को जेएनयू में 'थप्पड़ मारा'

इमेज स्रोत, EPA
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को जेएनयू परिसर में ही कथित तौर पर थप्पड़ मारा गया है.
कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का आरोप दर्ज है और उन्हें हाल ही में अदालत ने छह महीने की ज़मानत पर छोड़ा था.
एआईएसएफ़ की उपाध्यक्ष राहिला परवीन का कहना है कि वो जेएनयू परिसर में कन्हैया के साथ ही थीं जब जेएनयू के बाहर से आए एक व्यक्ति ने उन पर चिल्लाते हुए उन्हें थप्पड़ मारा.
कन्हैया भी एआईएसएफ़ से ही जुड़े हुए हैं और फ़िलहाल इस संगठन ने इस मामले की पुलिस में शिकायत न करने का फ़ैसला किया है.
उनका कहना है कि कैम्पस की इस घटना पर जेएनयू प्रशासन को ही कार्रवाई करनी चाहिए.
जिस व्यक्ति पर थप्पड़ मारने का आरोप लगा है उसे घटना के बाद छात्रों ने जेएनयू में ही पकड़ रखा है.
कन्हैया पर नौ फ़रवरी को जेएनयू में हुए एक कार्यक्रम के दौरान भारत के विरोध में नारे लगाने का आरोप है. वो इन आरोपों से इनकार करते हैं.
हाल में ज़मानत पर रिहा होने के बाद कन्हैया ने जेएनयू में जनसभा को संबोधित किया था और मोदी सरकार की ख़ासी आलोचना की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












