बजट से क्या हैं उद्योग जगत की उम्मीदें?

इमेज स्रोत, PTI
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली सोमवार को लोकसभा में वर्ष 2016-17 का आम बजट पेश करेंगे.
इस बजट को लेकर उद्योग जगत को क्या उम्मीदें हैं यह जानने के लिए बीबीसी ने पांच अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत की.

इमेज स्रोत,
निजी क्षेत्र का ख़र्च हो या फिर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की बात हो, ये आधारभूत ढांचे के विकास के लिए ज़रूरी हैं. हमें बजट से उम्मीद है कि पिछले साल की तरह इस बार भी सार्वजनिक उपक्रमों पर ज़्यादा पैसा ख़र्च किया जाएगा ताकि आधारभूत ढांचे के विकास को रफ़्तार दी जा सके.

मुझे उम्मीद है कि बजट में विदेशी निवेश को आकर्षित करने की कोशिश होगी. यह केवल नीतियों के आधार पर नहीं हो, बल्कि अनुपालन के स्तर पर भी होना चाहिए. विदेशों से आने वाले पैसों के हिसाब किताब की प्रक्रिया को सहज बनाने की ज़रूरत है.

इमेज स्रोत, ALOK PRAKASH PUTUL
पावर के क्षेत्र में ध्यान देने की ज़रूरत है. माइनिंग के क्षेत्र में सरकार ने कोल ब्लॉक का फिर से आवंटन किया है. ये काफ़ी चुनौतीपूर्ण था, अब इनमें काम शुरू होने वाले हैं, तो देखना है कि सरकार इसको लेकर क्या-क्या करती है.

जीएसटी विधेयक को पास किए जाने की ज़रूरत है. सरकार को इसे राज्यसभा से पारित कराना चाहिए. तब जाकर अलग-अलग तरह के टैक्सों से लोगों को छुटकारा मिलेगा.

मुझे उम्मीद है कि सरकार अपने बजट में इनोवेशन और टेक्नॉलॉजी पर ध्यान देगी. स्टार्टअप्स में भारतीय युवा दुनिया भर में अच्छा कर रहे हैं. वे भारत में अच्छा करें इसके लिए सरकार को ध्यान देना होगा. उन्हें फंड और तकनीकी सहायता मुहैया कराने पर ज़ोर देना होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












