मायावती और स्मृति ईरानी में तीखी तकरार

स्मृति ईरानी और मायावती

इमेज स्रोत, PTI

रोहित वेमुला की आत्महत्या के मुद्दे को लेकर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती और केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी के बीच तीखी तकरार हुई.

बुधवार को राज्यसभा में बहस के दौरान मायावती ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के इ्स्तीफ़े की मांग की.

सदन में विपक्षी पार्टियों ने हैदराबाद और जेएनयू बहस कराए जाने का पहले ही नोटिस दे रखा था.

मायावती ने रोहित वेमुला मामले से जुड़े केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफ़े के साथ साथ आत्महत्या की जांच करने वाली समिति में दलित सदस्य को शामिल करने की मांग की.

बसपा प्रमुख ने कहा कि जबतक सरकार जवाब नहीं दे देती वो सदन नहीं चलने देंगी.

हंगामे के बीच मानव संसाधन और विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि विपक्ष 'एक मरे हुए बच्चे' को 'राजनीतिक हथियार और रणनीति' के रूप में इस्तेमाल कर रहा है.

सीताराम येचुरी

इमेज स्रोत, Other

उन्होंने विपक्ष को तुरंत बहस करने का न्यौता दिया और कहा कि वो सभी सवालों का जवाब देने को तैयार हैं.

सदन में असमंजस की स्थिति तब बनी जब हैदराबाद विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दोनों के मुद्दे साथ साथ उठे. बहस में मायावती ने कहा कि ये दो अलग अलग मुद्दे हैं, इन पर अलग से बहस कराई जाए.

इससे पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने सदन के शुरू होने के साथ ही जेएनयू छात्रों में देशद्रोह के मामले दर्ज किए जाने का मुद्दा उठाया.

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने आरोप लगाया कि सरकार देशद्रोह क़ानून का दुरुपयोग कर रही है.

लेकिन मायावती के अलग से बहस कराए जाने की मांग के बाद हंगामा बढ़ गया और सदन को दूसरी बार स्थगति कर दिया गया.

बसपा सदस्यों के हंगामे के कारण लंच से पहले सदन पांच बार स्थगित हुआ.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)