एलजी-5, टुकड़े-टुकड़े जोड़ कर बनेगा नया फ़ोन

इमेज स्रोत, AFP
एलजी ने अपना पहला मॉड्यूलर एंड्रायड फ़ोन लांच किया है जो टुकड़ों को जोड़ कर और भी बेहतर बनाया जा सकता है.
नए जी5 फ़ोन में नीचे के हिस्से को खींच कर निकाला जा सकता है और इसे एक अन्य टुकड़े के साथ बदला जा सकता है.
गूगल भी इस दिशा में प्रोजेक्ट आरा के तहत अपना फ़ोन लाने की कोशिश में लगा हुआ है लेकिन अभी इस सिद्धांत का बहुत कुछ नहीं कर पाया है.

इमेज स्रोत, AFP
एक विशेषज्ञ के अनुसार इस नए प्रकार के विचार के साथ एलजी को अपने प्रतिद्वदियों से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी, लेकिन इससे कंपनी को अधिक फ़ायदा होगा या नहीं इस पर अभी कुछ कह पाना संभव नहीं है.
मोबाइल फ़ोन के साथ दो अन्य टुकड़े आते हैं जिन्हें "फ्रेंड्स" कहा गया है. इनमें से एक है 32-बिट कन्वर्टर है जो बढ़िया आवाज़ में गाना सुनने वालों के लिए है. दूसरा टुकड़ा है एक कैमरा कंट्रोलर जो एक हाथ से तस्वीर लेने वालों के लिए काम की चीज़ होगी.
मॉड्यूल बदलने के लिए फ़ोन की बैटरी को खींच कर अलग करना होगा और उसे अन्य टुकड़े के साथ जोड़ना होगा. इससे बैटरी को आसानी से बदलना संभव होगा जैसा कई नामी फ़ोन मॉडलों में नहीं होता.

इमेज स्रोत, AFP
फ़ोन में पीछे की तरफ़ दो कैमरा लेंस हैं, एक साधारण लेंस और एक 135 डिग्री एंगल लेंस जो कंपनी के अनुसार मानव आंख की तरह ही एक व्यापक तस्वीर लेने में मददग़ार है.
फ़ोन हमेशा चालू रहने वाले डिस्प्ले के साथ आता है जो कि स्क्रीन पर समय और अन्य नोटिफिकेशन दिखाएगा.
एलजी के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि कंपनी और भी अधिक मॉड्यूल बनाने की कोशिश कर रही है.

इमेज स्रोत, AP
साथ ही कंपनी बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नए वर्चुएल रियलिटी किट की भी घोषणा की है.
सैमसंग के वर्चुएल रियलिटी किट के इतर एलजी के नए वर्चुएल रियलिटी किट में फ़ोन स्क्रीन का इस्तेमाल नहीं होता वरन् दोनों आंखों के लिए दो डिस्प्ले, किट में ही बनाए गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












