जबरन लिखवाई गई चिट्ठी: मानवाधिकार आयोग

इमेज स्रोत,

देशद्रोह के मुक़दमे में गिरफ़्तार जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के ज़रिए लिखे गए जिस ख़त को पुलिस ने जारी किया था, वो ख़त उन्होंने अपनी मर्ज़ी ने नहीं लिखा था.

ये कहना है राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शु्क्रवार को एनएचआरसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कन्हैया की अपील की जो चिट्ठी दिल्ली पुलिस ने जारी की थी वो दरअसल पुलिस ने दबाव डालकर उनसे लिखवाई थी.

दिल्ली पुलिस की तरफ़ से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.

मानवाधिकार आयोग के कार्यकारी चेयरमैन ने 18 फ़रवरी गुरुवार को आयोग की दो सदस्यीय टीम (सीके चतुर्वेदी और एसके जैन) को तिहाड़ जेल जाकर कन्हैया से मुलाक़ात करने का निर्देश दिया.

आयोग ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट दी.

पीटीआई के अनुसार एनएचआरसी की टीम के सामने कन्हैया ने कहा कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने उनको किसी तरह से टॉर्चर तो नहीं किया लेकिन पुलिस ने उन पर मानसिक दबाव डालने की कोशिश की थी.

इसी दौरान कन्हैया ने कहा कि पुलिस ने उनसे जबरन वो ख़त लिखवाया था.

इमेज स्रोत, AFP

एनएचआरसी की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान कन्हैया पर जिस तरह से हमला किया गया वो पूरी तरह से पूर्वनियोजित था और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पुलिस की तरफ़ से सुरक्षा में भारी लापरवाही बरती गई थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे हालात को देखते हुए कहा जा सकता है कि कन्हैया और उसके परिवार की सुरक्षा गंभीर चिंता का विषय है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)