'जम्मू को पाकिस्तान में क्यों दिखाया?'

इमेज स्रोत, Twitter
- Author, अनुराग शर्मा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
भारत सरकार ने सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर से पूछा है कि वो जम्मू को पाकिस्तान और चीन में क्यों दिखा रहा है.
पिछले दिनों भारत में सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर ट्विटर की काफ़ी आलोचना हुई थी.
अब भारत सरकार ने ट्विटर से इस बारे में विरोध जताया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बीबीसी से कहा, ''हां, हमने ये मुद्दा ट्विटर के सामने उठाया है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि वो इसे सुलझाएंगे.''
जब आप लोकेशन सर्विस का इस्तेमाल करते हुए ट्विटर में जम्मू टाइप करते हैं तो ख़ुद-ब-ख़ुद लोकेशन जम्मू को पाकिस्तान के हिस्से के तौर पर दिखाता है.
जब जम्मू-कश्मीर टाइप किया जाता है तो वो भारत प्रशासित राज्य को चीन के हिस्से के तौर पर दिखाता है.
ट्विटर अपने यूज़र्स को अपने ट्वीट में एक जगह टैग करने की सुविधा देता है. यूज़र या तो जीपीएस के ज़रिए मौजूदा लोकेशन चुन सकते हैं या शहर का नाम टाइप कर उसे चुन सकते हैं.








