हिंदुओं के लिए 'आदर्श' कैलेंडर?

आदर्श हिंदु कैलेंडेर

#adarshliberal ट्विटर पर तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है. इस ट्विटर हैंडल का ताल्लुक है एक कैलेंडर से, जिसमें बताया गया है कि एक सच्चे हिंदू को क्या करना चाहिए और किससे बचना चाहिए.

इस कैलेंडर में हर महीने के लिए एक तस्वीर है और उसके साथ सलाह भी दी गई है.

मसलन, जनवरी के लिए लगी तस्वीर में कुछ लोगों को लोहड़ी मनाते दिखाया गया है. वहीं अंग्रेज़ी में लिखा गया है कि लोहड़ी पर रोक लगा दें. लकड़ी न जलाएं, पर्यावरण की रक्षा करें.

इसी तरह अक्षय तृतीया, महाशिवरात्रि और दूसरे त्योहारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है.

सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई लोगों ने प्रतिक्रिया जताई है.

संजय हेगड़े ने अंग्रेजी भाषा की एक पाक्षिक पत्रिका का नाम लेते हुए ट्वीट किया है, "इसके साथ ही यह पत्रिका भक्त पत्रिका बन गई."

अंजलि जॉर्ज की टिप्पणी थी, "सिर्फ़ यह पत्रिका नहीं, वे लोग भी जो मोदी के विकास को पसंद करते हैं, पर हिंदुत्व को नहीं."

ट्विटर पर आदर्श कैलेंडर

'मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट' (@parthology) ने लिखा, "आरएसएस और नागपुर से अमिताभ बच्चन के रिश्ते ढूंढे जा रहे हैं."

स्मिता नायक (@smna17) ने लिखा, "यदि कल पश्चिम जगत संध्या वंदना को वैज्ञानिक बता दें, तो इसे उचित ठहराने वालों की फ़ौज़ निकल पड़ेगी."

विजय (@centerofright) का ट्वीट था, "इस कैलेंडर को समझाने के लिए आदर्श हिंदू जुट गए हैं."

मीडिया ने भी इस ख़बर में दिलचस्पी दिखाई है.

अंग्रेज़ी भाषा के अख़बार द न्यूज़ मिनट ने लिखा कि लगता है आदर्श लिबरल और आदर्श भक्तों के बीच नोकझोंक बढ़ गई है और आदर्श भक्त ने हिंदू उत्सव कैलेंडर जारी कर दिया है.

अख़बार लिखता है कि आदर्श लिबरल अक्षय तृतीया पर रोक लगा देगा. यह होली पर रोक लगा देगा, ताकि पानी बचाया जा सके.

इसके मुताबिक़ दशहरे पर रोक लगा दी जानी चाहिए क्योंकि राम पुरुषवादी थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>