हज़ार रन बनाने वाले प्रणव को सचिन की बधाई

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने प्रणव धनावड़े को एक पारी में 1,000 रन बनाने पर बधाई दी है.
उन्होंने अपने फ़ेसबुक पेज पर लिखा, "एक इनिंग्स में एक हज़ार रन बनाने वाला इंसान बनने पर प्रणव धनावड़े को बधाई! बहुत खूब. आपने कड़ी मेहनत की है. आपको अभी और नई ऊंचाइयां हासिल करनी हैं."
प्रणव के 1,000 रन पूरे होते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया. ट्विटर पर बड़ी तादाद में लोगों ने उन्हें शाबासी दी.

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (@cricketaakash) ने ट्वीट किया, "प्रणव धनावड़े ने एक इनिंग्स में एक हज़ार रन बना लिए. बहुत अच्छा खेला बेटे."
पत्रकार विक्रम चंद्रा (@vikramchandra) ने लिखा, "वाह! प्रणव धनावड़े ने अविश्वनीय पारी खेली."
सुरेंद्र चौरसिया (@schaurasiya) ने लिखा, "मुंबई के किशोर प्रणव धनावड़े 1009 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. अरे! यह क्या हो गया?"

इमेज स्रोत, AP
इस मौके पर लोग मजे लेने से भी नहीं चूके.
पुस्कर सामंत (@pushkar_samant) ने तंज किया, "भारतीय अभिभावक कभी नहीं सुधरेंगे. वे सोच रहे होंगे कि प्रणव ने 2,000 रन क्यों नहीं बनाए."
ऑल्ट क्रिकेट (@AltCricket) ने ट्वीट किया, "प्रणव ने मुझे निराश किया. उन्होंने 2,000 रन नहीं बनाए."
अभिजीत मजुमदार ने लिखा, "मुझे उम्मीद है कि प्रणव अपने आगे की तैयारी जारी रखेंगे और राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाएंगे."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












