प्रणव ने बनाए 1009 रन, तोड़े कई रिकॉर्ड

    • Author, आयुष देशपांडे
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

मुंबई के एचटी भंडारी इंटर स्कूल कप अंडर -16 क्रिकेट टूर्नामेंट में में प्रणव धनावड़े ने क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने का करिश्मा कर दिखाया.

उन्होंने 323 गेंदों पर नाबाद 1009 रन बनाए. क्रिकेट के किसी भी फॉरमेट में ये पहला मौका है जब किसी बल्लेबाज़ ने 1000 से बड़ा स्कोर बनाया है.

प्रणव धनावड़े

इमेज स्रोत, Aayush Deshpande

प्रणव ने अपनी पारी में 129 चौके और 59 छक्के जमाए. यानी एक पारी में 188 गेंदों को उन्होंने बाउंड्री के बाहर का रास्ता दिखाया.

हालांकि अपनी इस पारी के दौरान वे सोमवार को ही क्रिकेट के किसी फॉरमेट की एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके थे.

इमेज स्रोत, Pranav Dhanawade

सोमवार को दिन का खेल खत्म होने तक प्रणव 652 रन बना कर खेल रहे थे.

इस दौरान उन्होंने करीब 116 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. 1899 में इंग्लैंड में खेले गए एक क्लब मैच में एईजे कॉलिंस ने नाबाद 628 रनों की पारी खेली थी.

इस दौरान उन्होंने मुंबई के एक अन्य बल्लेबाज़ पार्थिव शाह के 546 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया.

प्रणव की इस पारी की बदौलत ने उनके स्कूल केसी गांधी इंग्लिश स्कूल ने आर्य गुरुकुल स्कूल के ख़िलाफ़ 1465 रन पर पारी समाप्त घोषित की.

यह किसी भी फॉरमेट में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. 1926 में विक्टोरिया की टीम ने न्यू साउथ वेल्स के ख़िलाफ़ 1,107 रन बनाए थे.

तस्वीर में प्रणव धानवड़े दाहिनी ओर खड़ें हैं.

इमेज स्रोत, Pranav Dhanawade

इमेज कैप्शन, तस्वीर में प्रणव धानवड़े दाहिनी ओर खड़ें हैं.

प्रणव भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं.

उन्हें अलग अलग टूर्नामेंट में चार बार सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ट्रॉफ़ी मिल चुकी है.

प्रणव रेसलिंग के भी बड़े फ़ैन हैं. उनके पिता ठाणे में ऑटो रिक्शा चलाते हैं.

तस्वीर में प्रणव बाएं से तीसरे नंबर पर हैं.

इमेज स्रोत, Pranav Dhanawade

इमेज कैप्शन, तस्वीर में प्रणव बाएं से तीसरे नंबर पर हैं.

मुंबई में स्कूली क्रिकेट के दो बड़े टूर्नामेंट हैं, हैरिस शील्ड और जाइल्स शील्ड, जबकि एचटी भंडारी कप मुंबई से सटे ठाणे जिले के स्कूलों के लिए आयोजित किया जाता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>