डीडीसीए ने केजरीवाल के ख़िलाफ़ किया मुक़दमा

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, AFP

दिल्ली ज़िला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद कीर्ति आज़ाद के ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा कर दिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ डीडीसीए का कहना है कि उसके कामकाज और वित्तीय प्रबंधन के बारे में इन दोनों की आपत्तिजनक टिप्पणियों से उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँची है.

कुछ दिन पहले आज़ाद ने डीडीसीए में बड़े पैमाने पर घोटाले के कई आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि घोटाला वित्त मंत्री अरुण जेटली के डीडीसीए के अध्यक्ष रहते हुआ था और उन्होंने इसे रोकने की कोई कोशिश नहीं की.

कीर्ति आज़ाद, सांसद

इमेज स्रोत, PTI

बीते दिनों सीबीआई ने केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ़्तर पर छापा मारा था, तो केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि डीडीसीए के कथित घोटाले और उसमें जेटली की भूमिका से जुड़ी फ़ाइल हासिल करने के लिए यह छापा मारा गया था. सीबीआई ने इससे इनकार किया था.

डीडीसीए के खजांची रविंदर मनचंदा ने कहा है, "हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री और कीर्ति आज़ाद के ख़िलाफ़ उनके आपत्तिजनक बयानों की वजह से ढ़ाई-ढ़ाई करोड़ रुपए के मुआवज़े का मुक़दमा किया है."

डीडीसीए के वकील संग्राम पटनायक ने साफ़ किया कि दोनों लोगों पर अलग-अलग ढाई-ढाई करोड़ रुपए के मुआवज़े का मुक़दमा किया गया है.

अरुण जेटली, वित्त मंत्री

इमेज स्रोत, EPA

उन्होंने कहा कि इन दोनों ने जूनियर स्तर पर खिलाड़ियों के चुनाव में वित्तीय गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इससे डीडीसीए की छवि ख़राब हुई है.

इसके पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केजरीवाल और उनकी पार्टी के पांच लोगों के ख़िलाफ़ अलग से मानहानि का मुक़दमा किया था.

उन्होंने 10 करोड़ रुपए के मुआवज़े की मांग की है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>