'ऑड-ईवन' पर सवाल गोपाल राय से

इमेज स्रोत, BBC Hindi
दिल्ली में इन दिनों ऑड-ईवन नंबर वाली गाड़ियों का मुद्दा छाया हुआ है. कुछ लोग दिल्ली सरकार के क़दम की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ आलोचनाएं भी हो रही हैं.
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय इस मुद्दे पर इस समय आपके सवालों का जवाब दे रहे हैं, बीबीसी के गूगल हैंगआउट में.
<bold><link type="page"><caption> हैंगआउट देखने के लिए यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.youtube.com/watch?v=FEvXnkDoMoA" platform="highweb"/></link></bold>
अपने सवाल भेजने के लिए <bold><link type="page"><caption> बीबीसी हिंदी के फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold>पर आएं. आप अपने सवाल #AskGopalRai के साथ हमें ट्वीट भी कर सकते हैं.
दिल्ली में ऑड-ईवन को लागू करने का ब्लू प्रिंट कैसे तैयार हुआ? क्या दिल्ली के सरकार ने इसके अलावा दूसरे विकल्पों पर भी विचार किया था?

करीब एक सप्ताह बीतने के बाद कितनी कामयाब रही योजना? ये सब बताएंगे गोपाल राय.
इसे जिस उद्देश्य के लिए शुरू किया गया, उसमें यह कितनी कामयाब हुई है?
अब तक के अनुभवों के बाद दिल्ली सरकार की आगे क्या योजनाएं हैं?
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












