मंत्रालय से ठीक उलट पर्यटन मंत्री का बयान

इमेज स्रोत, AFP

आमिर ख़ान 'अतुल्य भारत' के ब्रैंड एंबेसडर हैं या नहीं इसे लेकर पर्यटन मंत्रालय और पर्यटन मंत्री के अलग-अलग बयान आए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने आमिर ख़ान के साथ क़रार ख़त्म होने की पुष्टि की है.

इससे कुछ घंटे पहले भारतीय मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स में आमिर ख़ान को 'अतुल्य भारत' के ब्रैंड एंबेसडर से हटाए जाने की ख़बरें आईं थीं, और पर्यटन मंत्रालय ने इनका खंडन किया था.

दरअसल, आमिर ख़ान के ब्रैंड एंबेसडर रहने-नहीं रहने को लेकर दिनभर अटकलें लगाई जाती रहीं.

भारतीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि आमिर ख़ान अपनी भूमिका निभाते रहेंगे.

मंत्रालय ने इस और भी स्पष्ट करते हुए कहा कि मंत्रालय ने इस अभियान के लिए विज्ञापन एजेंसी मैककैन वर्ल्डवाइड से क़रार किया हुआ है और इस अभियान में आमिर ख़ान होंगे.

लेकिन इसके बाद केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा क़रार खत्म हो गया.

आमिर ख़ान ने पिछले दिनों कहा था कि उनका परिवार सांप्रदायिक तनाव की वजह से देश में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है.

उन्होंने एक मीडिया इवेंट में ये कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव देश में असहिष्णुता के बढ़ते माहौल में देश से बाहर जाने का विचार करने लगी थीं.

हालांकि बाद में आमिर ने यह भी कहा कि उनका और उनके परिवार का न तो देश छोड़ने का इरादा था और न है.

उनके इस बयान पर मीडिया में काफ़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी और आशंका जताई जा रही थी कि हो सकता है कि उन्हें 'अतुल्य भारत' के ब्रैंड एंबेसडर से हटा दिया जाए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>