पाकिस्तान ने पठानकोट हमले की निंदा की

इमेज स्रोत, AP

पाकिस्तान सरकार ने पठानकोट में भारतीय वायुसेना के एक परिसर पर हमले की निंदा की है.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, "पाकिस्तान भारत में हुए इस हमले की निंदा करता है जिसमें कई जानें गई हैं."

बयान में हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई गई है जबकि घायलों के जल्द अच्छा होने की उम्मीद की गई है.

इस बयान में भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया उच्च स्तरीय संपर्क का हवाला देते हुए कहा गया है कि पाकिस्तान क्षेत्र में 'आतंकवाद को खत्म करने के लिए' भारत समेत क्षेत्र के सभी देशों के साथ अपनी साझेदारी रखेगा.

भारतीय अधिकारियों का कहना है कि पांच से छह हमलावर भारतीय सेना की वर्दी में तड़के एयरबेस के नॉन ऑपरेशनल एरिया में घुसे थे.

अभी तक वहां मुठभेड़ जारी है जिसमें अब तक चार हमलावरों समेत सात लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

भारत में पठानकोट हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया हो रही है और पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पठानकोट हमले को 'बाहर से आए लोगों का काम' बताया है.

उन्होंने कहा कि 'ऐसे लोगों को कंट्रोल करना पाकिस्तान की सरकार का फर्ज़ बनता है'.

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री किरण रिजिजू ने भी कहा कि पठानकोट में हमला करने वालों को सीमापार के कुछ तत्व की मदद हासिल है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

इमेज स्रोत, MIB India

इमेज कैप्शन, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

वहीं कांग्रेस नेता अश्विनी कुमार ने कहा कि वो इस हमले से निपटने में पूरी तरह सरकार और सुरक्षा बलों के साथ हैं.

लेकिन उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी अभी-अभी पाकिस्तान से लौटे हैं, जहां उन्होंने दोस्ती का हाथ बढ़ाया, लेकिन हमें बदले में ये मिला है."

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>