चरमपंथियों को मुंहतोड़ जवाब देंगेः राजनाथ

इमेज स्रोत, EPA

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पठानकोट एयरबेस पर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सिंह ने कहा, "पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश है. हम केवल पाकिस्तान के साथ ही नहीं बल्कि सभी पड़ोसी देशों के साथ बेहतर रिश्ते चाहते हैं."

उन्होंने कहा, "हम शांति चाहते हैं लेकिन अगर भारत पर चरमपंथी हमला हुआ तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा."

पठानकोट हमला

इमेज स्रोत, AFP

गृहमंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि सेना, अर्धसैनिक बल और पंजाब पुलिस के जवान हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हमें अपने सुरक्षाबलों और जवानों पर गर्व है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "मैं पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले की निंदा करता हूं. मैं शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं."

rahul gandhi

इमेज स्रोत, AFP

कांग्रेस ने पंजाब में चरमपंथ की बढ़ती घटनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे को पाकिस्तान के समक्ष उठाएंगे जहां वह हाल में होकर आए हैं.

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "सरकार के पास पाकिस्तान से आने वाले चरमपंथियों को रोकने के लिए क्या योजना है."

भाजपा के प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि चरमपंथियों से निपटने के लिए सरकार अपनी तरफ़ से सर्वश्रेष्ठ कर रही है.

पठानकोट में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP

उधर पठानकोट में सैकड़ों लोगों ने इस हमले के विरोध में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के विरोध में नारेबाज़ी की.

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का पुतला जलाया और पंजाब में बढ़ रही चरमपंथी घटनाओं के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>