'हमलावर सीमापार के तत्वों द्वारा प्रायोजित'

इमेज स्रोत, AFP

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि पठानकोट में हमला करने वाले समूह को पाकिस्तान के कुछ तत्वों से मदद मिली है.

शनिवार तड़के कुछ बंदूकधारियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला किया.

अधिकारियों का कहना है कि भारतीय सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अब तक चार हमलावरों समेत कुल सात लोग मारे गए हैं.

इस घटना पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, "ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है लेकिन हमारे सुरक्षा बलों ने करार जबाव दिया है."

इमेज स्रोत, AFP

उन्होंने कहा, "हमारे पास इस गुट के बारे में विश्वसनीय सूचना है कि उन्हें सीमापार से कुछ तत्व प्रायोजित कर रहे हैं."

इससे पहले, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पठानकोट एयरबेस पर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

उन्होंने कहा, "हम शांति चाहते हैं लेकिन अगर भारत पर चरमपंथी हमला हुआ तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा."

दूसरी तरफ़, बीबीसी उर्दू के अनुसार, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने पठानकोट में हुए हमले की निंदा की है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>