पठानकोट हाइवे पहले भी रहा है निशाने पर

इमेज स्रोत, Reuters
जम्मू से सटे और पाकिस्तान की सीमा से क़रीब बसे पठानकोट से लेकर सांबा सेक्टर तक का क्षेत्र चरमपंथियों के निशाने पर रहा है.
पठानकोट में शनिवार को हुए हमले के बाद अब तक जम्मू-पठानकोट हाइवे के आसपास के इलाकों में पिछले दो वर्षों में सात हमले हो चुके हैं.
इससे पहले तीन चरमपंथियों ने 27 जुलाई, 2015 को पंजाब में गुरदासपुर ज़िले के दीनानगर में एक थाने पर हमले किया था. कई घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद तीनों चरमपंथी मारे गए थे.
पंजाब का गुरदासपुर ज़िला भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के जम्मू से सटा हुआ है.
इस हमले में एक पुलिस अधीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी और तीन आम नागरिक मारे गए थे.

इमेज स्रोत, EPA
20 मार्च 2015 को दो चरमपंथियों ने जम्मू—पठानकोट हाइवे पर कठुआ ज़िले में स्थित राजबाग पुलिस स्टेशन पर हमला किया था.
इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और एक पुलिसकर्मी सहित नौ व्यक्ति मारे गए थे. दोनों हमलावर भी मुठभेड़ में मारे गए.
21 मार्च, 2015 को सांबा सेक्टर स्थित आर्मी कैंप पर हुए हमले में दो चरमपंथियों समेत नौ लोग मारे गए थे.
चरमपंथियों ने जम्मू—पठानकोट हाइवे पर स्थित मेसर कैंप पर हमला किया था. यह कैंप जम्मू से 40 किलोमीटर दूर स्थित है.

इमेज स्रोत, EPA
26 सितंबर 2013 को चरमपंथियों ने कठुआ ज़िले के हीरानगर पुलिस स्टेशन पर हमला करने के बाद फिर मेसर कैंप को निशाना बनाया. इसमें 12 लोग मारे गए थे.
जम्मू के अरनिया सब सेक्टर में स्थित कठहर गांव पर हुए चरमपंथी हमले में आठ लोग मारे गए थे. 27 और 28 नवंबर, 2014 को हुए इस हमले में तीन भारतीय सैनिक भी मारे गए थे.
28 मार्च, 2014 को कठुआ ज़िले में हुई मुठभेड़ में तीनों चरमपंथी मारे गए. इस हमले में चरमपंथियों ने एक व्यक्ति को मार दिया जबकि एक जवान समेत चार लोग घायल हो गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












