महाश्वेता देवी कोलकाता के अस्पताल में

महाश्वेता देवी

इमेज स्रोत, pti

इमेज कैप्शन, महाश्वेता देवी

बांग्ला की प्रतिष्ठित लेखिका और मैगसेसे पुरस्कार विजेता महाश्वेता देवी को कोलकाता के अस्पताल बेल व्यू में भर्ती किया गया है.

गुरुवार को 89 साल की लेखिका का स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिलहाल उनकी स्थिर बताई जा रही है.

उनके कुछ मेडिकल टैस्ट्स भी किए जा रहे हैं. महाश्वेता देवी को उनकी कृति 'अरण्येर अधिकार' फिल्म 'हज़ार चौरासी की मां' की पटकथा के लिए जाना जाता है.

उन्होंने जीवन भर आदिवासियों के अधिकारों और आधुनिकता की दौड़ में उनकी दुर्दशा की तरफ लोगों और सरकारों का ध्यान खींचने के लिए काम किया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता का हालचाल पूछने गुरुवार को अस्पताल में उनसे मिलने गईं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>