छापे से ग़ुस्साए केजरी ने कहा- मोदी मनोरोगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सीबीआई ने उनके दफ़्तर पर छापा मारा है.
केजरीवाल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'कायर और मनोरोगी' कहा है.
सीबीआई ने इससे इनकार किया है. सीबीआई के प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने कहा है, ''ये अरविंद केजरीवाल के दफ़्तर पर छापा नहीं है. ये मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ़्तर पर छापा है.''

लेकिन सीबीआई के दावों को ख़ारिज करते हुए केजरीवाल ने कहा है कि सीबीआई झूठ बोल रही है.
उन्होंने लिखा है, ''मेरे दफ़्तर पर छापा मारा गया है. राजेंद्र के बहाने सीएम ऑफ़िस के फ़ाइलों को देखा जा रहा है. मोदी जी बताएं कि वो कौन सी फ़ाइल चाहते हैं.''
केजरीवाल ने लिखा है, ''मोदी जब राजनीतिक रूप से मेरा मुक़ाबला नहीं कर पा रहे हैं तो वो इस तरह की कायरता पर उतर आए हैं.''
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केजरीवाल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ''केजरीवाल की पोल खुल गई है. वो भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं.''

इमेज स्रोत, pti
आप पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इसी घृणित कार्रवाई क़रार दिया है. एक भारतीय चैनल से बातचीत में भारद्वाज ने कहा, ''मोदी के ऊपर हज़ारों लोगों को मौत की घाट उतारने का आरोप है लेकिन उनके दफ़्तर पर कभी छापा नहीं पड़ा.''
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने इस मामले में केंद्र सरकार का बचाव करते हुए कहा, ''सीबीआई एक स्वतंत्र एजेंसी है और केंद्र सरकार सीबीआई की निगरानी नहीं करती है.''
नायडू ने कहा कि केजरीवाल ने हर बात के लिए केंद्र सरकार को ज़िम्मेदार ठहराने का फ़ैशन बना लिया है.

लेकिन आप पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जनता ने बिहार में बीजेपी को सबक़ सिखाया है और अब पंजाब और बंगाल में उन्हें जनता सबक़ सिखाएगी.
कुमार विश्वास ने कहा कि सीबीआई ने हिमाचल के कांग्रेसी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के घर उस दिन छापा मारा जिस दिन उनकी बेटी की शादी थी और बिहार चुनाव में मुलायम सिंह को महागठबंधन से अलग करने के लिए सीबीआई का दबाव डाला.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












