योग गुरु आयंगर पर गूगल का डूडल

बीकेएस आयंगर पर डूडल

इमेज स्रोत, google

अमरीकी सर्च इंजन गूगल ने योग गुरू बीकेएस आयंगर के 97वें जन्मदिन पर उन पर आधारित अपना डूडल बनाया है.

इस एनिमेटेड डूडल में आयंगर से मिलता जुलता एक आदमी आसन करते हुए दिखाया गया है. यह आसन G-O-O-G-L-E के बीच में दिखाया गया है.

बीकेएस आयंगर पर डूडल

इमेज स्रोत, google

इस डूडल को केविन लॉलिन ने तैयार किया. यह भारत के अलावा रूस, ब्रिटेन, इंडोनेशिया, कनाडा और स्पेन के गूगल प्लेटफ़ॉर्म पर आ चुका है.

आयंगर की मौत इस साल अगस्त महीने में हो गई थी. उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था. आयंगर काफ़ी लोकप्रिय थे, वे सचिन तेंदुलकर के भी योग गुरू थे.

बीकेएस आयंगर पर डूडल

इमेज स्रोत, google

आयंगर को इस बात का श्रेय जाता है कि उन्होेंने सबसे पहले पश्चिमी दुनिया को भारत की इस पुरानी परंपरा से रूबरु कराया.

गूगल कंपनी ने कहा है कि उसका मक़सद योग गुरू के कड़े नियंत्रण और अनुशासन को दिखाना है. यह अनुशासन उन्होंने कई तरीक़ों से दिखाया था.

बीकेएस आयंगर पर डूडल

इमेज स्रोत, Google

मशहूर टाइम पत्रिका ने उन्हें बीते साल 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>