सुरेश प्रभु के 'शवासन' की तस्वीर हुई वायरल

शवासन करते हुए सुरेश प्रभु

इमेज स्रोत, BBC World Service

रेल मंत्री सुरेश प्रभु अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कोच्चि में शवासन करने लगे तो उन्हें झपकी लग गई.

किसी ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी और यह फिर वायरल हो गई. लोगों ने इसे कई बार रीट्वीट किया और इस पर कई प्रतिक्रियाएं आईं.

इस तस्वीर को मीडिया ने भी प्रकाशित किया है.

ट्विटर पर लगाई गई तस्वीर में यह भी दिखाया गया है कि एक दूसरे मंत्री ने प्रभु को झकझोर कर उठाया.

केरल भाजपा के महासचिव एएन राधाकृष्णन उन्हें देख काफी उलझन में पड़ गए.

टिप्पणी

ट्विटर पर वायरल हुई प्रभु के सोने की तस्वीर

इमेज स्रोत, BBC World Service

जयराज पी (@jairajp) ने ट्वीट किया, “हा! करेल में योग दिवस पर मुख्य अतिथि योगासन करते हुए सो गए. क्या वे एक मात्र यही आसन जानते थे?”

ताज (@xtahzy), ने लिखा, “हा हा हा हा, उन्हें नींद से जगाना पड़ा. यह बहुत ही मज़ेदार है.”

पत्रकार शिव अरूर ने ट्वीट किया, “योग दिवस पर रेल मंत्री के सौजन्य से स्नूज़ासन.”

जोस (@Josa_in) ने लिखा, योग निद्रा में रेल मंत्री. दूसरों के लिए शवासन, उनके लिए सोने का समय.

कावेरी (@ikaveri) ने ट्वीट किया, “हा हा हा हा! अपने योग क्लास में मैं भी सुरेश प्रभु की तरह ही किया करती थी.”

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>