योगाभ्यास का विश्व रिकॉर्ड

योग दिवस

इमेज स्रोत, AP

दिल्ली के राजपथ पर योगाभ्यास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 35,985 लोगों ने हिस्सा लिया और इसके साथ ही एक नया विश्व रिकॉर्ड बन गया.

दुनिया में पहली बार एक साथ एक जगह इतने ज्यादा लोगों ने योगाभ्यास किया है.

योग दिवस

इमेज स्रोत, EPA

इस मौके पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अनुलोम विलोम करते देखे गए. प्रधानमंत्री ने योग को मानव कल्याण का कार्यक्रम बताया.

उन्होंने कहा, ''मन, बुद्धि, शरीर और आत्मा, ये सभी संकलित, संतुलित और सहज हो इस अवस्था को प्राप्त करने में योग की बड़ी भूमिका होती है''

दो रिकॉर्ड

योग दिवस

इमेज स्रोत, AP

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिल्ली में दो रिकॉर्ड बने.

दूसरा रिकॉर्ड किसी योगाभ्यास आयोजन में सबसे ज्यादा देशों के लोगों के जमा होने से बना है.

योग दिवस

इमेज स्रोत, Getty

रविवार को राजपथ पर योग की कक्षा में 84 देशों के लोग जुटे थे.

ये योगाभ्यास लगभग 35 मिनट तक चला और इसमें 30 करोड़ रुपये खर्च हुए.

राजपथ पर योगाभ्यास के दौरान रिकॉर्ड बनते देखने के लिए गिनिज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारी भी मौजूद थे.

भारत के साढ़े छह सौ जिलों में भी योग के कार्यक्रम हुए, लेकिन सबकी नज़रें राजपथ पर टिकी थीं जहां योगाभ्यास में हिस्सा लेने वाले बच्चे और बड़े सब खुश थे.

ज़बर्दस्त उत्साह

योग दिवस

इमेज स्रोत, Reuters

योग करने आए लोगों का उत्साह प्रधानमंत्री की मौजूदगी से काफी बढ़ गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाने वाले एक बच्चे ने कहा, ''नरेंद्र मोदी जी से जब मैंने हाथ मिलाया तो उन्होंन कहा खुश रहो और कैसा लग रहा है, मैंने कहा बहुत अच्छा.''

योग दिवस

इमेज स्रोत, AFP

योगाभ्यास पर कुछ मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया था लेकिन राजपथ पर शामिल हुए लोगों में मुस्लिम समुदाय से भी थे.

योग करने आए एक शख़्स ने कहा, ''योग तो करना ही चाहिए, अगर मैं मुस्लिमों की बात करूं तो 1400 साल पहले हमारे पैगंबर मोहम्मद ने भी नमाज़ की जो प्रक्रिया दी कि दिन में पांच बार नमाज पढ़ना है मतलब हम पांच बार योग करते हैं.''

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर छह महीद्वीपों के कुल 251 शहरों में योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित हुए.

पिछले साल ही संयुक्त राष्ट्र ने घोषणा की कि 21 जून को हर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)