साबरमती से शुरू हुई उम्मीद दे गई दिल्ली

riyas komu
इमेज कैप्शन, दिल्ली से साबरमती तक
    • Author, इंदु पांडेय
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

साहित्य ,कला, संगीत प्रस्तुति, बातचीत, व्यंजन, वर्कशॉप ये सब एक साथ मिले दिल्ली के हैबिटैट सेंटर में जहाँ गेट नंबर दो के पास गांधी की ये तस्वीर सबके सामने एक सवाल बन कर खड़ी थी.

इंडिया हैबिटैट सेंटर
इमेज कैप्शन, पांचवां भारतीय भाषा महोत्सव ‘समन्वय

पांचवें भारतीय भाषा महोत्सव ‘समन्वय 2015’ में पांच भाषाओं मिज़ो, तमिल, बांग्ला, मराठी और डोगरी पर विस्तृत चर्चा हुई, इसका उद्देश्य लेखक के रचना संसार और भाषाई साहित्यिक परंपराओं का पता लगाना है.

समन्वय 2015
इमेज कैप्शन, हर लिखने वाले, बोलने वाले की इच्छा होती है कि उसकी बात कोई सुने

रविवार को संपन्न हुए इस महोत्सव में लेखिका अनु सिंह चौधरी ने कहा, "हर लिखने वाले, बोलने वाले की इच्छा होती है कि उसकी बात कोई सुने. आज के दौर में सोशल मीडिया बहुत आसानी से इन चाहतों को पूरा करता हुआ नजर आ रहा है."

कोयमपरमभट्ट सच्चिदानंदन
इमेज कैप्शन, कोयमपरमभट्ट सच्चिदानंदन

महोत्सव के निदेशक राकेश कक्कड़ ने 'समन्वय’ के भारतीय भाषाओं-बोलियों को बढ़ावा देने वाले मंच के रूप में उभरने पर खुशी व्यक्त की.

समन्वय 2015
इमेज कैप्शन, लक्ष्मी अपनी बहन के साथ

इस मौके पर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जो ट्रांसजेंडर मामलों पर काम करती है अपनी आत्मकथा ‘मी हिजड़ा, मी लक्ष्मी’ पुस्तक का विमोचन इस मेले में किया. यहाँ उनकी बहन रुक्मणी मिश्रा भी मौजूद रही उनका कहना था "लक्ष्मी आज भी मेरे लिए मेरा भाई है."

मानबी बंदोपाध्याय
इमेज कैप्शन, तसलीमा नसरीन के साथ भारत की पहली ट्रांसजेंडर कॉलेज प्रिंसिपल

सत्र की शुरुआत करते हुए ज्योति नरूला रंजन ने इंटरनेट पर चलने वाले अपने ऑडियो टॉक शो सिनटॉक की बात की.

उन्होंने कहा, "हम टेक्नोलॉजी से कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन एक चीज़ जो टेक्नोलॉजी से भी नहीं मिलती वह है भविष्य नहीं बता सकती, भविष्य में क्या होगा कोई नहीं जानता."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)