तमिलनाडु: मंगलवार को फिर से भारी बारिश

इमेज स्रोत, PTI
तमिलनाडु में मंगलवार को भी ज़ोरदार बारिश हुई है. मौसम विभाग ने पहले ही इसकी चेतावनी दी थी.
इससे पहले आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक़ इस मौसम की भारी बारिश से तमिलनाडु में अब तक 169 लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले कुछ दशकों में इस साल के उत्तर-पूर्वी मानसून से तमिलनाडु में सबसे भारी बारिश हुई है. बारिश ने तमलिनाडु का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.
सोमवार की बारिश के बाद चेन्नई की मुख्य सड़कों के अलावा बाक़ी कई सकड़ों पर इतना पानी बहने लगा कि सड़कें नहर की तरह दिखाई देने लगी.
बिजली नहीं होने और ट्रैफ़िक जाम के कारण लोगों को सड़क पर ही कई घंटे तक अपनी गाड़ियों में बंद रहना पड़ा.
यहां तक कि कुछ मीटर की दूरी तय करने में लोगों को आधे घंटे का वक़्त लग गया. कुछ इलाक़ों में तो लंबे समय तक गाड़ियां एक इंच भी नहीं हिल पा रही थी.

इमेज स्रोत,
सरकार ने आठ हज़ार चार सौ करोड़ रुपये से भी ज़्यादा की संपत्ति के नुक़सान की बात कही है.
मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने केन्द्र सरकार से तुरंत ही दो हज़ार करोड़ रुपये के राहत की मांग की है. केन्द्र ने अब तक राज्य सरकार को 940 करोड़ रुपये की मदद दी है.
हालांकि सोमवार सुबह को चेन्नई में धूप खिली थी.

लेकिन शाम तक फिर से तेज़ बारिश शुरू हो गई और चार घंटे की लगातार बारिश से चेन्नई शहर दोबारा पानी में डूब गया.
बारिश का असर चेन्नई में सब्ज़ियों की क़ीमत भी पड़ा है. वहां कई इलाक़ों में टमाटर एक सौ रुपये किलो, फूलगोभी 80 रुपये किलो और बैंगन एक सौ रुपये किलो बिक रहा है.
दूसरे कई शहरों में भी सब्ज़ियों की क़ीमत आसमान छू रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












