तमिलनाडु में भारी बारिश, 55 की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से अबतक 55 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में 55 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है.
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में ज़्यादातर इलाकों पानी भर गया है जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
सेंट थॉमस माउंट और वेलाचेरी समेत दक्षिण चेन्नई के कई हिस्सों में पानी भरने से रेलवे के पुल भी पानी में डूबे हुए हैं.
पटरियों पर पानी भर जाने के कारण चेन्नई में रेलगाड़ियों की आवजाही लगभग थम गई है.

इमेज स्रोत, Getty
उत्तर-पूर्वी मानसून के प्रभाव की वजह से राज्य के नौ तटीय ज़िलों में लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे राज्य में रेल और सड़क यातायात पर बुरा असर पड़ा है.
स्थानीय पत्रकार के वी लक्ष्मणन ने बताया कि मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन तक तमिलनाडु में बारिश के जारी रहने की चेतावनी दी है.
तमिलनाडु सरकार के मुताबिक सबसे ज़्यादा प्रभावित कड्डालोर ज़िले में 27 लोगों की मौत हो गई है, वहां राहत कार्य की निगरानी के लिए तमिलनाडु सरकार के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे हुए हैं.
चेन्नई, वेल्लोर, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम समेत उत्तरी ज़िलों में स्कूल और कॉलेज बंद रखे गए हैं.
स्थानीय पत्रकार के वी लक्ष्मणन के मुताबिक राज्य में होने वाली प्रवेश परीक्षाएं और सरकारी पदों के लिए होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं.
स्थानीय पत्रकार के वी लक्ष्मणन के मुताबिक भारी बारिश का असर आंध्र प्रदेश के कुछ निचले इलाकों में भी देखा जा रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












