तमिलनाडु को बारिश से मिलेगी राहत

चेन्नई का मरीना बीच

इमेज स्रोत, imran qureshi

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बैंगलुरु से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात से तमिलनाडु में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में चेन्नई और राज्य के दूसरे तटवर्तीय इलाकों को बारिश से राहत मिलेगी.

चेन्नई की एक सड़क पर जमा पानी

इमेज स्रोत, imran qureshi

चक्रवात के कारण अब तक तमिलनाडु में 59 लोगों की मौत हो चुकी है.

चेन्नई स्थित मौसम विभाग के निदेशक डॉ. एसआर रामनन ने बीबीसी हिंदी को बताया कि चक्रवात अब तमिलनाडु से उत्तर-पश्चिमी दिशा की तरफ़ बढ़ रहा है. बादलों के आंध्र का रुख़ करने से अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य को बारिश से अब राहत मिलेगी.

इमेज स्रोत, imran qureshi

मौसम बदलने से राजधानी चेन्नई के निवासियों की मुश्किलें भी कम होंगी. चेन्नई में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है. इससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखे गए हैं और कुछ परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.

इमेज स्रोत, imran qureshi

बंगलुरु, मैसूर, चित्रदुर्ग और कई शहरों में भी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है. इन इलाकों में भी पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. अमूमन इन इलाकों में अक्तूबर के महीने में बारिश होती है. लेकिन इस साल ये इलाके अक्तूबर में बिल्कुल सूखे रहे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)