अतुल्य भारत पर दाग़ मत लगाइएः शाहनवाज़

इमेज स्रोत, Twitter
बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान के असहिष्णुता संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि आमिर किसी के बहकावे में ऐसा बोल रहे हैं.
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, "जब आप बड़े स्टार बन जाते हैं तब आपकी कही हुई बात का दुरुपयोग भारत विरोधी लोग करते हैं. आपके एक बयान से आपको पब्लिसिटी या फ़ायदा मिल सकता है लेकिन भारत के नाम पर इस तरह के बयान दाग़ लगाते हैं."
शाहनवाज़ ने कहा, "ये अतुल्य भारत है, इस पर दाग़ लगाने का काम मत कीजिए."
सोमवार शाम दिल्ली में एक पुरस्कार समारोह में आमिर ख़ान ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि वे देश के माहौल को लेकर चिंतित हैं और एक बार तो उनकी पत्नी किरण राव ने देश छोड़ने तक की सलाह दे डाली थी.
आमिर के बयान के बाद कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "मोदी और उनकी सरकार पर सवाल उठाने वाले सभी लोगों को राष्ट्रविरोधी और प्रेरित कहकर ब्रांड करने के बजाए सरकार को लोगों तक पहुँचने और ये जानने के प्रयास करने चाहिए कि उन्हें क्या चीज़ परेशान कर रही है. समस्याएं सुलझाने का तरीक़ा यही है. डरा धमकाकर या गालियां देकर नहीं."

इमेज स्रोत, AFP
राहुल के ट्वीट पर शहनवाज़ हुसैन ने कहा, "कांग्रेस एक चर्चित प्रधानमंत्री और चुनी हुई सरकार को बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है."
आमिर से सवाल करते हुए शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, "मैं पूछता हूँ कि कौन आपको सलाह दे रहा है. खां साहब दुनिया में भारत से अच्छा देश आपको नहीं मिलेगा. भारत के मुसलमानों को भारत से अच्छा देश और हिंदू से अच्छा पड़ोसी नहीं मिलने वाला है."
उन्होंने कहा, "आज यूरोप में, अमरीका में, ईरान में, इराक़ में, पाकिस्तान में, सीरिया में, तुर्की में, जॉर्डन में, अफ़ग़ानिस्तान में क्या हालात हैं. अरब देशों की जितनी मुस्लिम आबादी है उससे ज़्यादा मुस्लिम आबादी हिंदुस्तान में रहती है और एक धर्मनिरपेक्ष देश में बराबर का अधिकार उन्हें मिला हुआ है."

इमेज स्रोत, EPA
शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, "अपने मन में ये भ्रम ना रखें. इस देश को छोड़कर कहां जाइएगा. भारत के अलावा जहां जाइएगा, असहिष्णुता ही पाइएगा."
कलाकारों की आज़ादी पर उन्होंने कहा, "भारत में लोग कलाकार का धर्म या जात नहीं देखते हैं, बल्कि उसकी कला देखते हैं."
अगर इस अतुल्य भारत में आपको कहीं परेशानी महसूस हुई है तो थोड़ा हिंदुस्तान के उन इलाक़ों में घूमिए जहां पर लोग बड़ी तादाद में रहते हैं.
वहां पर कोई देश छोड़कर जाने की बात ख़्वाबों-ख़्याल में भी नहीं सोचता.

आमिर ख़ान को सहिष्णुता के मुद्दे पर बहस के लिए आमंत्रित करते हुए शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, "आप हमारे दोस्त हैं. हमउम्र हैं. आइए हमसे बहस कीजिए. हमें समझाइए कि भारत में हालात ख़राब हैं और भारत से अच्छा कोई देश आपको मिल सकता है."
आमिर के बयान को कांग्रेस की साज़िश बताते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस एक गहरी साज़िश कर रही है. बिहार चुनाव से पहले अवॉर्ड वापसी अभियान चल रहा था. जो पंद्रह बीस दिनों बाद थम गया और अब पूरी दुनिया में माहौल ख़राब करने की कोशिश की जा रही है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












