असहिष्णुता के विरूद्ध साहित्यकारों की रैली

इमेज स्रोत, Shib Shankar
साहित्यकारों की पुरस्कार वापसी के मुद्दे पर जहां साहित्य अकादमी बैठक कर रही है वहीं लेखकों ने शुक्रवार को दिल्ली में मौन जुलूस निकाला.
देश में बढ़ रही असहिष्णुता के मुद्दे पर अब तक चालीस से ज़्यादा साहित्कार अपने साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा चुके हैं. कुछ ने अपने अहम सरकारी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है.

इमेज स्रोत, Shib Shankar
साहित्यकारों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर दिल्ली के श्रीराम सेंटर तक मौन जुलूस निकाला.
उनका कहना था कि भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले हो रहे हैं.

इमेज स्रोत, Shib Shankar
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुरस्कार लौटाना पहला क़दम था, अब मौन जुलूस निकाल रहे हैं यदि अब भी हालात नहीं बदले तो प्रदर्शन और मुखर और तेज़ होंगे.
दूसरी ओर पुरस्कार लौटाने वालों के ख़िलाफ़ भी एक प्रदर्शन हुआ जिसमें लेखकों के लिए 'गेट वेल सून' वाले पोस्टर दिखाए गए.

इमेज स्रोत, Shib Shankar

इमेज स्रोत, Shib Shankar
लेखकों का विरोध करने वालों का कहना है कि जो साहित्याकर पुरस्कार लौटा रहे हैं उनका साहित्य भारतीय संस्कृति और दर्शन का रूप नहीं है.

इमेज स्रोत, Shib Shankar

इमेज स्रोत, Shib Shankar

इमेज स्रोत, Shib Shankar

इमेज स्रोत, Shib Shankar

इमेज स्रोत, Shib Shankar

इमेज स्रोत, Shib Shankar

इमेज स्रोत, Shib Shankar

इमेज स्रोत, Shib Shankar
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












