'हिंदू' राम और सीता 'मुसलमान'!
- Author, विदित मेहरा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
'अगर कोई मुझसे कहेगा कि मैं सीता का किरदार नहीं कर सकती क्योंकि मैं एक मुसलमान हूं, तो मैं उससे कहूंगी कि क्यों नहीं कर सकती हूं, सबसे पहले मैं एक इंसान हूं.'

इमेज स्रोत, ajay singh
ऐसा कहना है 19 वर्षीया रोमा हैदर ख़ान का जो दिल्ली के हरिनगर में हो रही रामलीला में सीता का किरदार निभा रही हैं.
सिर्फ़ सीता ही नहीं, इस रामलीला में 'राम' हैं हिंदू लेकिन हनुमान बने हैं ईसाई, रावण बने हैं एक सिख कलाकार.
आज जहां देश में जगह-जगह से सांप्रदायिक तनाव की ख़बरें आ रही हैं, वहीं इस रामलीला में सभी धर्मों का एक साथ होना आपसी सद्भाव और भाईचारे की मिसाल है.

क्या एक मुसलमान होकर सीता का किरदार निभाने पर रोमा के घरवालों ने नाराजगी नहीं जताई? क्या उनके घरवालों ने उन्हें कुछ कहा नहीं? ये सवाल मेरे मन में था.
पत्राचार से स्नातक की पढ़ाई करने वाली रोमा ने कहा, "घरवाले और दोस्त बहुत ख़ुश हुए कि मैं मां सीता का किरदार निभा रही हूं. कुछ दोस्तों ने ज़रूर एतराज़ किया था पर उनको मैंने कहा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है."

इमेज स्रोत, ajay singh
पर 'रावण' का किरदार निभा रहे सुरिंदर सिंह जो कि सिख हैं कहते हैं कि उनके दोस्त उन्हें कई बार टोक देते हैं.
सुरिंदर सिंह कहते हैं, "मेरे घरवाले और दोस्त अक्सर मुझसे कहते हैं कि ऐसा कब तक चलेगा? मैं कहता हूं जब तक ऊपरवाले की मर्ज़ी है तब तक."

इस रामलीला समिति के अध्यक्ष हैं रिपुदमन कौशिक जो रामलीला के शुरू होने से पहले माइक पर ऐलान करते हैं कि इस बार सीता का किरदार रोमा हैदर ख़ान निभा रही हैं.
ये पूछे जाने पर कि अगर मौका मिला तो क्या वो मुस्लिम धर्म के लिए कोई बड़ा कार्यक्रम करेंगे? उसका संचालन करेंगे?

वो कहते हैं, "मैं ज़रूर करता पर मुझे मुस्लिम धर्म के बारे में ज़्यादा पता नहीं है जिसकी वजह से मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा."
ख़ास बात ये है कि ये सभी कलाकार, हिंदू हों या मुसलमान, नवरात्र के दौरान न तो मांस-मछली खाते हैं और न ही शराब पीते हैं.

इमेज स्रोत, Ajay singh
इस रामलीला को देखने के दौरान मुझे अपने स्कूली दिनों की वो कहावत बार-बार याद आई. ' हिंदु, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में हैं भाई-भाई.'
कम से कम इस रामलीला के कलाकारों को देखकर ऐसा ही लगता है.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












