मथुरा ही नहीं मलेशिया वाले भी करते हैं रासलीला

इमेज स्रोत, Other
- Author, प्रीति मान
- पदनाम, फ़ोटो पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
पिछले दिनों इंडियन कॉउंसिल ऑफ़ कल्चरल रिलेशंस के ऑडिटोरियम में मशहूर मलेशियाई नर्तक दातुक रामली इब्राहिम और उनके समूह ने 'कृष्णा लव - रीइन्वेंटेड' नाम से नृत्य प्रस्तुति दी.
'कृष्णा लव - रीइन्वेंटेड' में सूत्रा डांस थिएटर ने कृष्ण की प्रेम गाथा को एक अलग ढंग से प्रस्तुत किया.

इमेज स्रोत, Other
राधा को सभी गोपियों के प्रेम के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. हालांकि राधा और कृष्ण में कई बार मनमुटाव भी होता है, कृष्ण का राधा को अनदेखा कर गोपियों के साथ छेड़खानी करना और फिर राधा के पास लौट आना उनके प्रेम की शाश्वतता को दर्शाता है.

इमेज स्रोत, Other
राधा जानती हैं कि कृष्ण किसी भी गोपी के पास चले जाएं, लौटकर राधा के पास ही आएंगे. उसका विश्वास कृष्ण के प्रेम से कभी नहीं डिगता.
इसी प्रेम कथा को रामली ने अपने नृत्य के ज़रिए दर्शाने की कोशिश की है.

इमेज स्रोत, Other
रामली क्लासिकल बैले, मॉडर्न डांस और भारतीय शास्त्रीय नृत्य (ओडिसी व भरतनाट्यम) में पारंगत हैं.
वो मलेशिया में रहते हैं और 'सूत्रा फाउंडेशन' नाम से नृत्य प्रशिक्षण केंद्र चलाते हैं. रामली ने अपने शिष्यों को भरतनाट्यम व ओडिसी की परंपरागत और आधुनिक नृत्य की बारीकियां सिखाई हैं.

इमेज स्रोत, Other
रामली का जन्म कवांग में हुआ था, वह तीन वर्ष की आयु से नृत्य कर रहे हैं.
उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग के साथ-साथ अपना नृत्य प्रशिक्षण भी जारी रखा. मलय लोक नृत्य और बैले सीखा. फिर अड्यार के लक्ष्मण से भरतनाट्यम सीखने के बाद रामचंद्र नाम से शास्त्रीय प्रस्तुतियां देना शुरू किया.

इमेज स्रोत, Other
लेकिन जब रामली ने ओडिसी नृत्य देखा तब सोचा कि यह कितनी सुंदर नृत्य विधा है और उन्होंने पुरी जाकर गुरु देबाप्रसाद दास से प्रशिक्षण लेने का निर्णय लिया.

इमेज स्रोत, Other
उन्होंने गुरु शिष्य परंपरा के अनुसार ओडिसी का अध्ययन किया. गुरु देबाप्रसाद ओडिसी पुनर्जीवित करने वाले तीन गुरुओं में से एक थे.

इमेज स्रोत, Other
मुस्लिम परिवेश से आने को रामली बाधा नहीं मानते हैं, उनका कहना है, "हो सकता है यह सुनने में प्रासंगिक न लगे कि एक मुसलमान मंदिर में नृत्य कर रहा है. लेकिन अब वक़्त बदल चुका है और हमें इसके कलात्मक पहलू को भी देखना चाहिए."

इमेज स्रोत, Other
कोरियोग्राफ़ी रामली की पहली और आख़िरी पसंद है, उनके अनुसार इसमें कई संभावनाएं हैं.
रामली के मुताबिक़, "मैं अपनी ओडिसी प्रस्तुतियों में कई नए प्रयोग कर सकता हूँ और करता भी हूँ, जिसे खूब सराहा भी जाता है. बस आपको अपने काम पर और योग्यता पर भरोसा होना चाहिए."

इमेज स्रोत, Other
58 वर्षीय दातुक रामली इब्राहिम ने लगभग तीस वर्षों से दर्शकों को अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाली नृत्य प्रस्तुतियों से प्रभावित किया है.
1983 में रामली ने सूत्रा डांस थिएटर नाम से एक संस्था शुरू की, जहाँ से अब तक क़रीब 700 लोग नृत्य प्रशिक्षण ले चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












