काबुल वाया कोलकाता..तस्वीरों में

इमेज स्रोत, Other
- Author, प्रीति मान
- पदनाम, फ़ोटो पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
काबुलीवाला नाम सुनते ही बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं.
रविंद्रनाथ टैगोर की कहानी 'काबुलीवाला' से प्रेरित दो फ़ोटो जर्नलिस्ट मोस्का नज़ीब व नाज़ेश अफ़रोज़ की फ़ोटो प्रदर्शनी दिल्ली के मैक्स मुलर भवन में लगी थी.

इमेज स्रोत, Other
कहानी का मुख्य पात्र काबुलीवाला बच्चों को खूबसूरत खिलौने देता है, और जिसके आने का इंतज़ार बच्चे महीनों-महीनों तक करते हैं.
पर अब वो दौर नहीं रहा. अब बच्चों के खिलौने और कहानियां दोनों बदल गई हैं.

इमेज स्रोत, Other
खिलौनों की जगह वीडियो गेम्स और कहानियों की जगह कार्टून चैनल्स ने ले ली है.
पहले कलकत्ता और ब्रिटिश इंडिया की राजधानी के नाम से जाना जाने वाला यह शहर कोलकाता, अफ़ग़ानों के लिए अनजान नहीं रहा है.

इमेज स्रोत, Other
19वीं सदी में जब ब्रिटेन व अफ़ग़ानिस्तान में जंग चल रही थी, तब कई अफ़ग़ान इस शहर में व्यापार करने के लिए आ बसे थे.
कई सदियों से अफ़गान भारत यात्रा करते रहे हैं, पर 1892 में रविंद्रनाथ टैगोर की कहानी 'काबुलीवाला' से उन्हें रुमानी और स्थाई पहचान मिली.

इमेज स्रोत, Other
फ़ोटोजर्नलिस्ट मॉस्का और नाज़ेश अफ़रोज़ ने अपने इस तीन साल लम्बे प्रोजेक्ट में फ़ोटोग्राफ़ी के ज़रिए समाज में हो रहे सामाजिक परिवर्तन की कहानी बयां करने की कोशिश की है.
कोलकाता के रहने वाले नाज़ेस अफ़रोज़ 30 सालों से प्रिंट व ब्रॉडकास्ट पत्रकारिता में हैं.
नाज़ेस का कहना है इस प्रदर्शनी के ज़रिए वे उस शहर को शुक्रिया कहना चाहते हैं, जिसकी वजह से वो आज इस मक़ाम पर हैं.
पर पिछले कुछ अरसे से उन्होंने इस शहर को तेजी से बदलते हुए देखा है और इस प्रदर्शनी के ज़रिए वे उन खोती जा रही यादों को ताज़ा रखने की कोशिश कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Other
मोस्का नज़ीब, अफगान हैं और उन्होंने लगभग अपनी सारी ज़िंदगी भारत में बिताई है.
उनका कहना है, "मातृभूमि से दूर रहते हुए मेरा ध्यान हमेशा नई जगह व नई पहचान ने खींचा, इसी वजह से मैं आज के भारत में रह रहे सबसे पुराने अफ़गान समाज की तस्वीरें खींचने की तरफ प्रेरित हुई."

इमेज स्रोत, Other
यह प्रदर्शनी दर्शकों को मानव संबंधों और अपनी पहचान खोने के नुकसान जैसे मुद्दों और अपनेपन की नई भाषा खोजने के लिए प्रेरित करेगी.
यहां 50 तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं, प्रदर्शनी को तीन भागों में बांटा गया है, जिसकी शुरुआत अफ़ग़ान समाज पर केंद्रित तस्वीरों से हुई है.

इमेज स्रोत, Other
अफ़ग़ानिस्तान में जन्मी मोस्का भारत में रही हैं.
मोस्का पिछले कई सालों से तस्वीरें खींच रही हैं. उनकी तस्वीरें कई प्रकाशनों और बीबीसी वेबसाइट पर भी प्रकाशित हो चुकी है.

इमेज स्रोत, Other
वो बीबीसी के साथ काम कर चुकी हैं. यह उनकी पहली फ़ोटो प्रदर्शनी है.
अफ़रोज़ कोलकाता में प्रिंट और प्रसारण पत्रकार हैं व पिछले कई सालों से फ़ोटोग्राफ़ी कर रहे हैं.
उन्होंने कोलकाता के एक अख़बार से काम शुरू किया और बाद में बीबीसी के साथ भी जुड़े.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













