रंग-कूची और शह-मात का खेल...

शतरंज

इमेज स्रोत, indu pandey

    • Author, इंदु पांडेय
    • पदनाम, पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

शतरंज की चालों में सिर्फ मोहरें ही नहीं चलती है, यहाँ दिमाग भी चलता है.

ऐसी ही एक प्रदर्शनी लगी है दिल्ली की अयप्पा गैलरी में, जहां रंग और कूची के साथ साथ अलग अलग कलाकारों ने शतरंज की थीम पर अपनी कलाकृतियां पेश की हैं.

हाल ही में दिल्ली की गैलरी में 25 कलाकारों ने अपनी कल्पना को साकार किया 'आर्ट ऑफ़ चेस' नामक प्रदर्शनी में. क्यूरेटर और प्रमोटर शरण अप्पाराव ने भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद से प्रोत्साहित होकर 25 कलाकारों को इस विषय काम करने के लिए आमंत्रित किया.

शतरंज की बिसात पर

शतरंज

इमेज स्रोत, indu pandey

इस प्रदर्शनी में खिलाड़ी के अलावा सब कुछ था, जो शतरंज की बिसात पर बिछा हुआ है.

चेस बोर्ड पर इन कलाकारों ने अपनी कल्पना को साकार करते हुए कहीं चाकलेट को मोहरों के तौर पर रखा तो कहीं लकड़ी का इस्तेमाल किया.

हर बोर्ड पर कला की छाप देखी जा सकती है, जैसे आदिल राइटर ने काले सफ़ेद बोर्ड पर ग्रे शेड्स के मोहरे रखे.

कहीं इत्र की शीशी मोहरे पर अपनी खुशबू बिखेर रही हैं तो कहीं सबके सर पर शतरंज सवार है.

इंसान बने मोहरे!

शतरंज

इमेज स्रोत, indu pandey

शतरंज में मोहरों के रूप में कुछ भी रखा जा सकता हैं. शायद तभी कई बार इंसानों को मोहरा बना लिया जाता है .

चेन्नई के कलाकार जॉर्ज के ने लड्डू को मोहरा बनाया. मुंबई की भावना सोनवणे का शतरंज नेत्रहीनो के लिए बना था, जिस पर राजा रानी की आकृतियां उभार लिए हुए थीं.

शतरंज

इमेज स्रोत, indu pandey

एक तरफ़ भारत की आज़ादी से पहले का दौर दिखाया गया है, जहाँ एक तरफ रानी विक्टोरिया हैं तो दूसरी तरफ भारतीय नेता. इतिहास गवाह है कि यहां किसकी जीत हुई.

इस प्रदर्शनी को भारत में कई जगह दिखाने की योजना है. इसे पहले चेन्नई ,हैदराबाद ,जयपुर,कोलकाता मे दिखाया गया है.

शतरंज

इमेज स्रोत, indu pandey

कभी उर्दू शायर ग़ालिब ने कहा था- बाज़ी चहे इतफ़ाल है दुनिया मेरे आगे होता है शबो रोज़ तमाशा मेरे आगे

चेस बोर्ड पर शुगर क्यूब्स

कुछ नहीं तो चेस बोर्ड पर शुगर क्यूब्स रखिये और खेल शुरू शतरंज का.

शतरंज

इमेज स्रोत, indu pandey

इमेज कैप्शन, शतरंज में मिठास घोलते शुगर क्युब्स के मोहरें.

ये इंसान की फितरत ही है कि हर समय उसके सर पर चालें सवार रहती हैं .

राजा रानी की कहानी में यहाँ उसके साथ वज़ीर हैं, हाथी हैं, दो ऊंट हैं, और आठ प्यादों का साथ है. सारा खेल इन्हीं मोहरों की चाल पर निर्भर करता है.

शतरंज

इमेज स्रोत, indu pandey

इमेज कैप्शन, सर पर सवार शतरंज की चाल.

ये है साइंस लैब का नज़ारा परखनली रखी और शुरू हुआ ये खेल.

शतरंज

इमेज स्रोत, indu pandey

घोड़े ढाई कदम, हाथी सीधे और ऊंट टेढ़े दौड़ सकते हैं. सिर्फ शतरंज में ही ऐसा हो सकता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें </bold><bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>