दुनिया का सबसे छोटा चेस कंप्यूटर

बूट चैस की प्रोग्रामिंग

इमेज स्रोत, red sector

इमेज कैप्शन, बूट चैस की प्रोग्रामिंग

एक फ्रांसीसी कंप्यूटर कोडर ने एक ऐसा कंप्यूटर चेस बनाया है, जिसे दुनिया का सबसे छोटा चेस माना जा रहा है.

<link type="page"><caption> बूटचेस</caption><url href="http://olivier.poudade.free.fr/src/BootChess.asm" platform="highweb"/></link> नामक इस चेस का आकार केवल 487 बाइट्स है. इसके <link type="page"><caption> सोर्स कोड</caption><url href="http://lpaste.net/119343" platform="highweb"/></link> को विंडोज़, मैक ओएस एक्स और लाइनेक्स पर भी चलाया जा सकता है.

इससे पहले दुनिया का सबसे छोटे कंप्यूटर शतरंज 1K-ZX था, जिसकी आकार 672 बाइट्स है. 1K-ZX के पास 33 सालों तक यह रिकॉर्ड रहा.

इस बनाने वाले ओलीवियर पाउडेड ने बीबीसी को बताया कि शुरुआत में उन्हें इतना छोटा चेस बनाना असंभव प्रतीत होता था.

उन्होंने बीबीसी से कहा, "इससे यह भी ज़ाहिर होता है कि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में सिर्फ़ गति ही नहीं आकार भी मायने रखता है."

पी यानी प्यादा

1K ZX चैस 1982 में बाज़ार में लाया गया था

इमेज स्रोत, david horne

इमेज कैप्शन, 1K ZX चैस 1982 में बाज़ार में लाया गया था

इस चेस की निंदा भी हो रही है क्योंकि इसकी कुछ सीमाएं हैं.

इतने छोटे शतरंज में ‘कासलिंग’ जैसा दाँव नहीं खेला जा सकता. इसके अलावा बूटचेस में प्यादों, वज़ीर वगैरह को अक्षरों में दिखाया गया है, आकार में नहीं.

कुछ कमियों के बावजूद इतने छोटे शतरंज की प्रोग्रामिंग अपने आप में एक हैरतअंगेज़ काम है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>