धरती से 40 किलोमीटर की ऊंचाई से कूद

इमेज स्रोत, AP
गूगल के एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एलन यूसटेस ने ऊंचाई से पैराशूट कूद का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के फेलिक्स बाउमगार्टनर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2012 में पैराशूट से कूदने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था.
यूसटेस न्यू मेक्सिको के बड़े हीलियम बलून में धरती से 40 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंच गए.
57 वर्षीय यूसटेस विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए स्पेस सूट में ऊंचाई से कूदे. कूदने के दौरान उनकी रफ़्तार 1,300 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

इमेज स्रोत,
इस दौरान वह ध्वनि की गति को भी पार कर गए. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान स्काईडाइविंग के कई रिकॉर्ड तय हुए.
यह गोता पारागॉन स्पेस डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की एक परियोजना का हिस्सा था जिसका मक़सद 30,480 मीटर के ऊपर समताप मंडल की खोज करना था.
तैयारी के साल

इमेज स्रोत,
शुक्रवार को वर्ल्ड एयर स्पोर्ट्स फ़ैडरेशन (एफ़एआई) ने पुष्टि की कि यूसटेस ने समताप मंडल के शीर्षस्तर से 135,890 फुट की ऊंचाई से सफलतापूर्वक गोता लगाया.
गूगल के अधिकारी अनुभवी पायलट रहे हैं और वह पैराशूट की मदद से गोता लगाते रहे हैं. वह कई साल से इस कूद की योजना बना रहे थे.
लॉस एंजलिस में बीबीसी संवाददाता डेविड विलिस के मुताबिक़ वह पैराशूट और बलून तकनीक में प्रशिक्षित लोगों के एक छोटे से समूह के साथ गोपनीय तरीके से काम कर रहे थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












