73 साल में पार किया इंग्लिश चैनल

इंग्लिश चैनल

एक 73 वर्षीय दक्षिण अफ़्रीकी हार्ट सर्जन ओट्टो थानिंग ने सबसे अधिक उम्र में इंग्लिश चैनल पार करने का रिकॉर्ड बनाया है.

उन्होंने पहली बार 1994 में ब्रिटेन से फ़्रांस तक इंग्लिश चैनल की 40 किलोमीटर की दूरी तैरकर पार की थी.

थानिंग ने कहा कि वह साबित करना चाहते थे कि बुज़ुर्ग अगर अपनी देखभाल और मेहनत करते हैं तो क्या करने में सक्षम हो सकते हैं.

एक महीने के भीतर नया रिकॉर्ड

हालांकि वह स्वीकार करते हैं कि पानी का तापमान तैरने में एक बड़ी समस्या थी और शुरुआत में उनके पांव में सिकुड़न आ गई थी.

इससे सबसे अधिक उम्र में चैनल पार करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के 70 वर्षीय किरिल बालडोक के नाम था.

किरिल बालडोक

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, यह रिकॉर्ड पहले किरिल बालडोक के नाम था.

हालांकि इंग्लिश चैनल की सीधी लंबाई 34 किलोमीटर है, लेकिन लहरों के कारण इसे पार करना किसी भी तैराक के लिए काफ़ी दुर्लभ है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>