अनजानी स्मृतियों का अजायबघर

इमेज स्रोत, Other
- Author, प्रीति मान
- पदनाम, फ़ोटो पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
हर कला की अपनी भाषा होती है, दिल्ली की 'आकार प्रकार' कला दीर्घा में हाल ही में मनीष पुष्कले की पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ.
'म्यूजियम ऑफ़ अननोन मेमोरीज़' यानी अनजानी स्मृतियों का अजायबघर के नाम से यह अमूर्त चित्र प्रदर्शनी अपनी ऊर्जावान उपस्थिति का अहसास कराती है.
मनीष पुष्कले के अनुसार यह प्रदर्शनी वास्तविकता के बारे में नहीं है, यह अहसास और अहसास के आगमन के बारे में है.

इमेज स्रोत, Other
मनीष यूँ तो भोपाल के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले बीस वर्षों से दिल्ली में ही रह रहे हैं. उनकी कई एकल और सामूहिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियां लग चुकी हैं.
मनीष भू-विज्ञान के विद्यार्थी रहे हैं. वो कहते हैं कि इससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. एक बार जब वे संगमरमर स्लाइड देख रहे थे, तो यह देख कर हैरान रह गए कि तल में बारीक काले तंतु नजर आ रहे थे, पर पत्थर तो सफ़ेद था.

इमेज स्रोत, Other
यहीं से उन्हें अहसास हुआ कि प्रकृति में जो दिखता है, उसके अलावा भी कुछ अनदेखा रह जाता है.
प्रकृति के केंद्र में, नब्ज़ में जो दिख रहा है उसकी सतह पर वह कभी नहीं दिखता. उनके अनुसार, वो इसी अनदेखे को चित्रित करने का प्रयास करते हैं.
पुष्कले कहते हैं, "चित्रकला को दृश्यकला भी कहा जाता है. देखना और दिखाना इसके प्राथमिक शब्द हैं, किसी चित्र को देखे बिना आप उसे महसूस नहीं कर सकते, उसका अनुभव नहीं ले सकते. मैं चित्र का अनुभव उसे बनाते हुए लेता हूँ."
पर साथ ही वे यह चिंता भी जताते हैं कि अब लोग देखना भूलने लगे हैं.

इमेज स्रोत, Other
एक अमूर्त चित्र के सामने आते ही दर्शक का पहला प्रश्न होता है, यह क्या है? इसका अर्थ क्या है? वो उसमें आकार खोजने की कोशिश करने लगता है.
पुष्कले के अनुसार जिस तरह हम सुगंध और दुर्गन्ध का भेद किसी को समझाए बिना कर लेते हैं. संगीत और शोर में फर्क कर लेते हैं. ठीक उसी तरह कला और अ-कला का भेद कर पाने में असक्षम क्यूं होते हैं?

इमेज स्रोत, Other
मनीष ने 'सफेद साखी' नाम से एक पुस्तक भी लिखी है. किताब चित्रकार की ऐसी मनोदशा पर आधारित है जिसमें कलाकार चित्र को देखता और उसे बनाता है.

इमेज स्रोत, Other
दर्शक जब अमूर्त चित्र के सामने खड़ा होता है, तब वह उस चित्र के साथ एक नया संबंध बना रहा होता है.
अमूर्त चित्र के रंग, भाव और लय दर्शक से एक सवांद करते हैं. तब चित्र की व्याख्या हर दर्शक की नजरों में अलग होती है.

इमेज स्रोत, Other
मनीष कहते हैं, "मैं बिना किसी संज्ञा और किसी उदाहरण के बिना कहानी और कथन के चित्र बनाने की कोशिश करता हूँ. इससे लोगों को विस्मय होता है; यह प्रदर्शनी उसी विस्मय का बखान है."
मनीष चित्रों के शीर्षक देने से बचते हैं.

इमेज स्रोत, Other
प्रदर्शनी दो हिस्सों में बंटी है, एक हिस्से में तेल रंग और दूसरे हिस्से में जल रंगों से बने चित्रों को रखा गया है. ये जल रंग के चित्र विभिन्न जगहों से लाए गए पानी से बनाए गए हैं.
मनीष ने पिछले बीस सालों में देश-विदेश के अलग-अलग समंदरों, नदियों, झीलों, गुफाओं और जंगलों से पानी संग्रहित किया है. उन्होंने विभिन्न हिस्सों में 242 जगहों का पानी एकत्रित किया है.

इमेज स्रोत, Other
इनमें 38 गुफाओं और कई झीलों का पानी भी शामिल है. साथ ही मिस्र की नील, जॉर्डन नदी, मिसिसिपी, लुव्रे, सीन, गंगा, नर्मदा, यमुना, कावेरी व कई अन्य नदियां शामिल है.
अमूर्त चित्र दर्शक को स्वतंत्रता देते हैं वे उन्हें बांधते नहीं हैं. एक चित्रकार के लिए यह अति आवश्यक है की वह निरंतर रचनाशील रहे.

इमेज स्रोत, Other
वह कला के लिए अनुशासन को अनिवार्य मानते हैं. उनका कहना है, किसी भी कलाकार के लिए यह अति आवश्यक है, कि वह बिना किसी भय या आशंका के अपनी रचनाशीलता के लिए प्रतिबद्ध रहे.
यह प्रदर्शनी 6 जून 2015 तक हौज खास विलेज में 'आकार प्रकार' आर्ट गैलरी में देखी जा सकती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













