रिकॉर्डतोड़ क़ीमत में बिकी पेंटिंग

फ़्रांसीसी कलाकार गोगान की पेन्टिंग

इमेज स्रोत, EPA

फ़्रांसीसी कलाकार गॉगांग द्वारा दो ताहिशियाई लड़कियों की बनाई गई पेंटिंग रिकॉर्ड 30 करोड़ डॉलर (लगभग 1861 करोड़ रुपये) में बिकी.

अभी तक बिकने वाली यह सबसे महंगी कलाकृति है.

'तुम शादी कब करोगी' शीर्षक से वर्ष 1892 में बनाई गई इस पेंटिंग के मालिक एक स्विस नागरिक थे.

अपुष्ट ख़बरों के मुताबिक़, अब इसे क़तर के एक म्यूज़ियम को बेचा गया है. हालांकि क़तर के अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

पेंटिंग के मालिक रुडोल्फ़ स्टेचलिन ने <link type="page"><caption> न्यूयॉर्क टाइम्स</caption><url href="http://www.nytimes.com/2015/02/06/arts/design/gauguin-painting-is-said-to-fetch-nearly-300-million.html?_r=0" platform="highweb"/></link> से कहा कि वो ख़रीदार का नाम सार्वजनिक नहीं करेंगे.

पॉल सेज़ान द्वारा बनाई गई पिछली सबसे महंगी पेंटिंग को भी इसी छोटे से तेल संपन्न देश ने ख़रीदी थी.

सेज़ान की पेंटिंग 25 करोड़ 90 लाख डॉलर में बिकी थी.

शाही प्रेम

फ़्रांसीसी कलाकार गोगान की पेन्टिंग

इमेज स्रोत, EPA

बिक्री से पहले गॉगांग की पेंटिंग स्विट्ज़रलैंड के बसेल निवासी रुडोल्फ़ स्टेचलिन के पास थी.

अमरीकी मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़, दशकों से ये पेंटिंग कुन्स्ट म्यूज़ियम ने उधार ले रखी थी, लेकिन स्टेचलिन ने म्यूज़ियम के साथ कुछ मतभेद के चलते इसे बेचने का फ़ैसला किया.

हाल के दिनों में क़तर के शाही परिवार ने पश्चिमी कलाकृतियों पर भारी भरकम खर्च किया है.

पूर्व संस्कृति मंत्री शेख़ सउद बिन मोहम्मद अल थानी ने कलाकृतियों पर सरकारी कोष से एक अरब डॉलर (क़रीब 62 अरब रुपए) से अधिक का धन ख़र्च किया. उनकी पिछले साल मृत्यु हो गई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>