'मेरी एक क्लास छोड़कर दिखा दे'

पटना कोचिंग

इमेज स्रोत, MANISH SHANDILYA

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, पटना से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

बारहवीं के परिणाम आ गए हैं, इसके साथ ही इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान अपने-अपने तरीके से स्टूडेंट्स को आकर्षित करने में लग गए हैं.

इमेज स्रोत, Manish Saandilya

बड़े संस्थान जहां स्थानीय अखबारों में पूरे-पूरे पन्ने का विज्ञापन दे रहे हैं तो छोटे संस्थान बैनर, बोर्ड्स, पर्चे, पोस्टर जैसे प्रचार साम्रगी का सहारा लेते हैं.

इनमें से कई बहुत ही रोचक दावों और नारे के सहारे अपना प्रचार करते हैं.

पटना कोचिंग

इमेज स्रोत, MANISH SHANDILYA

बिहार की राजधानी पटना में तैयारी करने के लिए राज्य के लगभग सभी हिस्सों से छात्र आते हैं.

इमेज स्रोत, Manish Saandilya

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान बड़ी संख्या में पटना में हैं.

यहां तक कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षा की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान भी बड़ी संख्या में खुल गए हैं.

पटना कोचिंग

इमेज स्रोत, MANISH SHANDILYA

इनकी संख्या कुछ हज़ार बताई जाती है. कुछ संस्थान तो अब कॉर्पोरेट ढांचे में संचालित हो रहे हैं, लेकिन ज़्यादातर संस्थान अब भी पारंपरिक तरीक़े से ही चल रहे हैं.

पटना के अशोक राजपथ, नया टोला, मुसल्लहपुर, भिखना पहाड़ी, बाजार समिति, राजेंद्र नगर और बोरिंग रोड इलाके में ऐसे छोटे-बड़े संस्थान अधिक हैं.

पटना कोचिंग बैनर

इमेज स्रोत, Other

इनमें से बोरिंग रोड इलाके को छोड़ बाकी इलाक़े एक-दूसरे से सटे हुए हैं.

ज़्यादातर कोचिंग संस्थानों से छात्रों को शिकायतें रहती हैं. मसलन, एक ही बैच में छात्रों को भेड़-बकरियों की तरह ठूंस दिया जाना, समय पर कोर्स पूरा नहीं कराना, पूरी फ़ीस एडवांस में लेना, कोर्स के बीच में कोचिंग छोड़ने पर फ़ीस वापस नहीं करना, संस्थानों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, शिक्षकों की योग्यता और कोचिंग की सफलता के ग़लत दावे.

इमेज स्रोत, Manish Saandilya

कोर्स पूरा नहीं कराने के सवाल पर साल 2010 के फ़रवरी महीने में नया टोला के एक कोचिंग संस्था में छात्रों और कोचिंग संचालकों के बीच विवाद हुआ था.

पटना कोचिंग

इमेज स्रोत, MANISH SHANDILYA

इसमें संस्थान के निजी सुरक्षा गार्ड की गोली से एक छात्र की मौत हो गई थी. इसके बाद छात्रों ने पूरे इलाके में हिंसक प्रदर्शन किया था.

इस घटना के बाद राज्य सरकार ने कोचिंग संस्थानों को ज़िम्मेदार बनाने और उन पर नियंत्रण रखने के लिए अप्रैल, 2010 में बिहार कोचिंग संस्थान नियमावली लागू की.

इसके अनुसार, सभी तरह के कोचिंग संस्थानों को रजिस्ट्रेशन कराना ज़रूरी है.

पटना कोचिंग

इमेज स्रोत, MANISH SHANDILYA

इसमें कोचिंग संस्थान के लिए मुख्यरूप से आधारभूत संरचना, शिक्षकों की योग्यता, पाठ्यक्रम, फ़ीस विवरण और लेने की प्रक्रिया, कोर्स पूरा कने की समय सीमा के संबंध में मानक तय किए गए हैं.

लेकिन पांच साल से ज़्यादा वक़्त गुजरने के बावजूद अभी तक पटना में 250 से भी कम संस्थानों ने पंजीकरण कराया है.

ऐसे में एक ओर जहां छात्रों को उनके पैसे और समय के बदले बेहतर पढ़ाई नहीं मिल रही है, वहीं सरकार को सर्विस टैक्स के रूप में करोड़ों का नुकसान हो रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>