मुंबई में मिलें दुनिया भर के 'मिट्ठुओं' से

मुंबई, पक्षी प्रदर्शनी

इमेज स्रोत, Chirantana Bhatt

    • Author, चिरंतना भट्ट
    • पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए

अफ्रीकन मकाउ, फिन्च, एमेज़ोन पेरेट और अफ्रीकन ग्रे पेरेट जैसे कई विदेशी पक्षी आजकल मुंबई की एक प्रदर्शनी में देखे जा सकते हैं.

रामनारायण रुइया कॉलेज, माटुंगा में 30 अप्रैल से 4 मई तक चलने वाली वर्ल्ड ऑफ़ विंग्ज़ प्रदर्शनी में 35 प्रजाति के 120 से ज़्यादा परिंदों के साथ ही कुछ मछलियों को भी रखा गया है.

इन्हें देखने के लिए पहले तीन दिन में 10,000 से ज़्यादा लोग पहुंचे. यहां मौजूद किसी भी पक्षी पर इन्डियन वाइल्ड लाइफ एक्ट 1972 लागू नहीं होता इसलिए इन्हें पाला जा सकता है.

इंसानों का दोस्त

मुंबई, पक्षी प्रदर्शनी, ब्ल्यू गोल्ड मकाऊ

इमेज स्रोत, Chirantana Bhatt

ब्ल्लू गोल्ड मकाउ दक्षिणी अमरीका के नियोट्रॉपिकल तोते की एक प्रजाति है जिसमें कई रंगों के तोते देखने को मिलते हैं. ये तोते बोलने वाले होते हैं और इन्सानों के साथ जल्द घुलमिल जाते हैं.

मुंबई, पक्षी प्रदर्शनी, ग्रीन गोल्ड मकाऊ

इमेज स्रोत, Chirantana Bhatt

ग्रीन विंग्ड मकाउ के नाम से जाना जाने वाला यह पक्षी भी अमरीका में मिलता है. इसकी संख्या लगातार कम हो रही है जिसे ब्रीडिंग कर बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.

मुंबई, पक्षी प्रदर्शनी, ब्लैक पाम

इमेज स्रोत, Chirantana Bhatt

ब्लैक पाम कोकाटु के नाम से जाना जाने वाले ये पक्षी पापुआ न्यु गिनी और ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ क्वीन्सलैंड में पाए जाते हैं. यह ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले तोतों में सबसे बड़ा है.

मुंबई, पक्षी प्रदर्शनी, सल्फर क्रेस्टेड कोकाटू

इमेज स्रोत, Chirantana Bhatt

सल्फ़र क्रेस्टेड कोकाटु ऑस्ट्रेलिया और इन्डोनेशिया में मिलता है. इनकी आवाज़ बहुत ऊंची होती है.

मुंबई, पक्षी प्रदर्शनी, जावा फिंच

इमेज स्रोत, Chirantana Bhatt

जावा स्पैरो या जावा फिंच के नाम से जानी जाने वाली यह चिड़िया जावा, बाली और इन्डोनेशिया में पाई जाती है.

अफ्रीकन ग्रे पैरेट या कांगो अफ्रीकन ग्रे पैरेट कांगो

इमेज स्रोत, Chirantana Bhatt

अफ्रीकन ग्रे पैरेट या कांगो अफ्रीकन ग्रे पैरेट कांगो, अफ्रीका का पक्षी है. यह मनुष्य के आवाज़ की बहुत अच्छी नकल कर सकता है. इनका दिमाग 5-6 साल के बच्चों के स्तर का होता है.

लौरिकीट

इमेज स्रोत, Chirantana Bhatt

लौरिकीट एशिया, पोलिनेशिया, न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. इसकी विविध रंगों वाली कई प्रजातियां- ओलिव हैड लौरीकीट, रैनबो लौरीकीट, ब्लैक लौरीकीट आदि होती हैं.

लेडी एम्हैर्स्ट फैझन्ट

इमेज स्रोत,

साउथ वैस्टर्न चिन और बर्मा में पाया जाने वाला लेडी एम्हैर्स्ट फैझन्ट अपने काले-चांदी से रंग के सर की वजह से अलग दिखता है. नर रंग बिरंगा होता है जबकि मादा भूरे कत्थई रंग की होती है.

रेड आई ओरवाना

इमेज स्रोत, Chirantana Bhatt

रेड आई ओरवाना मछली साउथ एशियाई प्रदेशों में मिलती है. बैक वॉटर में पाई जाने वाली यह मछली चीन में काफ़ी पसंद की जाती है.

मॉन्सटर हेड फ्लावर हॉर्न

इमेज स्रोत, Chirantana Bhatt

प्रदर्शनी में रखी गई मॉन्सटर हेड फ्लावर हॉर्न मानव सर्जित हाइब्रिड मछली है. थाइलेंड, ताइवान और मलेशिया में हाइब्रिड कर के इस प्रजाति को बनाया गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>