'भले जेल हो जाए, नहीं बताऊंगा तोते का पता'

ऑस्ट्रेलिया के एक प्रकृतिविद् ने अपने कैमरे में ऐसे दुर्लभ तोते की तस्वीर और आवाज कैद की है जो निशाचर प्रकृति का है. माना जा रहा है कि इस तोते को 100 साल बाद देखा गया है.
पक्षियों की खोज-खबर रखने वाले इस प्रकृतिविद् का नाम जॉन युंग है. उन्होंने इस तोते का वीडियो लिया और उसकी आवाज भी रिकार्ड की. इस तोते को ‘पेजोपोरस आक्सिडेन्टलाइज’ के नाम से जाना जाता है.
उनका कहना है कि वो ये नहीं बताएंगे कि उन्हें ये हरा और पीला तोता कहां मिला, चाहे उन्हें जेल ही जाना क्यों न पड़े.
वे नहीं चाहते हैं कि क्वींसलैंड के 'लेक आयर' बेसिन के उस दूरदराज वाले रेतीले इलाके में पक्षियों का जमावड़ा लगने लगे.
विलुप्त होने की कगार पर
<link type="page"><caption> विलुप्त होने की कगार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/01/130106_extinct_dog_gallery_va.shtml" platform="highweb"/></link> पर पहुंच चुके और दुनिया के सबसे <link type="page"><caption> रहस्यमयी पक्षियों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2012/05/120530_bird_nest_coup_china_rfid_adg.shtml" platform="highweb"/></link> में से एक माने जाने वाले इन तोतों के बारे में वैज्ञानिकों के पास बहुत ही कम जानकारी है.
इन तोतों का पता लगाने के लिए कई साल तक अभियान चलाए गए. इनमें पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में 'लेक डिसअप्वॉन्टमेंट' झील के इर्द-गिर्द चला मशहूर अभियान भी शामिल है जो विफल रहा था.
तोते की इस प्रजाति के अधिकांश जिंदा नमूने 19वीं शताब्दी में पाए गए थे. दुनिया भर में विभिन्न संग्रहालयों में इनकी मृत देह को संरक्षित कर रखा गया है.
पिछले 100 सालों में इन निशाचर तोतों के मिलने की अपुष्ट खबरें मिलीं हैं. एक बार ऐसे दो तोते मिले थे, लेकिन वे मरे हुए थे. इस पक्षी के विलुप्त हो जाने की आशंकाएं जताई जाती रही हैं.
जंगल का जासूस
और अब युंग सामने आए हैं, जो खुद को प्रकृति के रहस्यों की थाह में लगा <link type="page"><caption> जंगल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/08/120825_zoo_patna_pp.shtml" platform="highweb"/></link> का जासूस बताते हैं. वे अपने साथ ऐसी तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्डिंग लाए हैं जिसके बारे में उनका कहना है कि यह उस निशाचरी तोते के जिंदा होने का प्रमाण है.
उनकी बात से कई विशेषज्ञ सहमत दिख रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियन नेशनल वाइल्डलाइफ कलेक्शन के निदेशक डॉ. लियो जोसेफ ने बीबीसी को बताया, “युंग ने जो तस्वीर ली है वह मैगजीन के मुखपृष्ठ के आकार की है. इसके आकार को देखकर कहा जा सकता है कि यह तस्वीर किसी और पक्षी की नहीं हो सकती. अगर ये तस्वीरें झूठी भी हैं तो सचमुच अदभुत हैं.”
स्वभाव से शर्मीला

<link type="page"><caption> स्वभाव से शर्मीले</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2012/03/120324_birdman_fake_ac.shtml" platform="highweb"/></link> माना जाने वाले इन तोतों पर पक्षीविज्ञानी मोहित हैं. कुछ तो इसलिए मोहित हैं कि यह एक दुर्लभ प्रजाति का पक्षी है. माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में इन तोतों की संख्या लगभग 250 हो सकती है.
इन तोतों की गिनती घट रही है. इसका कारण जंगली बिल्ली और लोमड़ियों को माना जा रहा है, जो उनका शिकार कर लेती हैं.
युंग ने अधिकारियों को उस जगह के बारे में बताया जहां उन्होंने इन तोतों को देखा गया. मगर युंग ने तय किया है कि वे इस सूचना को सार्वजनिक नहीं करेंगे.
( बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकतें हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












