अंग्रेज़ी छोड़ स्पेनी बोलने लगा तोता..

कैलिफोर्निया के टोरेंस शहर से लापता पालतू तोता जब चार साल बाद लौटा तो वह अंग्रेज़ी छोड़ स्पेनी भाषा बोलने लगा.
स्थानीय दैनिक अखबार 'द डेली ब्रिज' के अनुसार नाइजल, अफ्रीकी नस्ल का भूरा तोता है जो पिछले हफ्ते अपने मालिक डेरेन चिक के पास लौट आया है.
हालांकि वह चार साल कहां और कैसे रहा, ये उसके मालिक को नहीं पता मगर वह बार बार 'लैरी' पुकारता है.
गाना, बातें करना, चिल्लाना
अखबार के अनुसार तोता टोरेंस निवासी जोनाथन और जूलिसा स्पर्लिंग को उनके बागीचे में मिला. दोनों पति-पत्नी कुत्तों की देख-रेख का काम करते हैं.
स्पर्लिंग ने बताया कि जब उन्हें नाइजल मिला, "वह बेतहाशा बातें किए जा रहा था और गाना गाए जा रहा था...वह कुत्तों के भौंकने जैसी आवाजें भी निकाल रहा था."
वे कहती हैं, "मैं पनामा की रहने वाली हूं. वह स्पेनी भाषा में बोल रहा था 'क्या हुआ'?, 'क्या हुआ'?"
वे <link type="page"><caption> तोते के मालिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2011/05/110519_parrots_study_da.shtml" platform="highweb"/></link> की तलाश कर ही रहे थे कि उनकी नजर टेरेसा मिको की ऑनलाइन अपील पर पड़ी.
टेरेसा मिको का खुद का अफ्रीकी भूरा तोता भी नौ महीने से लापता है.
मिको को जब नाइजल मिला तो उन्होंने उसे अपना तोता समझ लिया. बाद में सच समझ में आने पर उन्होंने किसी तरह डेरेन चिक से संपर्क किया.
हैरान परेशान चिक ने अखबार को बताया,: "वो एकदम ठीक है. हां, बहुत थका हुआ लगता है. मैं उसे देखते ही पहचान गया था."
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












