क्या आपने कभी 'भूत' खरीदा है?

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
आप ख़रीदारी के कितने भी शौकीन हों, कम से कम 'भूत' तो नहीं ही ख़रीदा होगा.
लेकिन, बीते दिनों छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस ने 'भूत' बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है. इससे पहले भी ये तीनों आसपास के इलाके में 'भूत' बेच चुके हैं.
जशपुर के बगीचा इलाक़े के थाना प्रभारी गौरीशंकर दुबे कहते हैं, "जिन तीन लोगों को हमने गिरफ़्तार किया है, वे 'मटिया भूत' बेच रहे थे. वे 'भूत' बेचने के नाम पर हाथ की सफाई दिखा कर लोगों को ठगते थे."
भूत-प्रेत पर यकीन

इमेज स्रोत, Thinkstock
पुलिस के मुताबिक़, तीनों अभियुक्त यह झांसा देकर 'भूत' बेच रहे थे कि यह 'मटिया भूत' ख़रीदार की मदद करेगा और उनका हर हुक़्म बजाएगा.
खुद को तंत्र-मंत्र का जानकार बताने वाले प्रदीप शर्मा दावा कहते हैं कि प्राचीन काल से ही छत्तीसगढ़ की लगभग हर जनजाति में लोग विदेही आत्मा के नाम पर भूत-प्रेत पर यकीन करते रहे हैं.
किसी भी तरह के मानसिक तक़लीफ से परेशान लोग इस तरह के भूतों के किस्से बताते हैं और ये कई ग्रंथों में दर्ज़ भी हैं.
शर्मा कहते हैं, "आज के वैज्ञानिक युग में भी ऐसी बातों पर यकीन करने वाले लोगों की संख्या बहुत बड़ी है. यह मूलतः मानसिक बीमारी है और इसका इलाज किया जाना चाहिए."
ब्लैकमेल

इमेज स्रोत, Thinkstock
पूरे राज्य में अंधविश्वास के ख़िलाफ़ पिछले कई सालों से अभियान चला रहे अंधश्रद्धा निर्मूलन संस्था के संयोजक डॉक्टर दिनेश मिश्र इसे ग्रामीणों के ब्लैकमेल से जोड़ते हैं.
वह कहते हैं, "गांवों में भूत का डर दिखा कर पैसा कमाना सबसे आसान है. किसी ग्रामीण को यह विश्वास दिलाया जाए कि ये भूत आपकी मदद करेगा तो गांव का भोला-भाला आदमी लालच में पड़ जाता है."
छत्तीसगढ़ में भूतों से जुड़े कई तरह के मिथक हैं. इन सब भूतों को लेकर यह धारणा सामान्य है कि जो इन भूतों को अपने वश में कर लेता है, वह इनसे सारे काम ले सकता है.
भूतों के प्रकार?

इमेज स्रोत, Thinkstock
छत्तीसगढ़ में तरह तरह के भूतों की कहानियां मशहूर हैं.
मटिया भूत: बच्चों के आकार का यह भूत तालाब के आसपास पाया जाता है.
झीतरी भूत: यह चेचक जैसी बीमारियों से मरे लोगों का भूत होता है.
मुहा भूत: इस भूत की आवाज़ का जवाब देने पर यह ज़िंदा आदमी को पकड़ लेता है.
रक्सा भूत: यह बड़े आकार का राक्षसों जैसा नज़र आने वाला भूत है.
दंतखिसोर भूत: इस भूत के बड़े-बड़े दांत होते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













