राजद और जदयू के खाते में 101-101 सीटें

इमेज स्रोत, AFP. Facebook pages of Nitish Kumar and Lalu Yadav
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड और कांग्रेस के महागठबंधन ने विधानसभा चुनावों के लिए सीटों का बंटवारा कर लिया है.
महागठबंधन कुल 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 101 सीटों पर जनता दल यूनाइटेड, 101 पर राष्ट्रीय जनता दल और 41 पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे.
जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और कांग्रेस के सदानंद सिंह ने पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस में विधानसभा चुनावों के लिए सीटों की घोषणा की.
अभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई है. किस विधानसभा सीट से किस पार्टी के उम्मीदवार खड़े होंगे केवल उसकी घोषणा हुई है.
पाँच चरणों में चुनाव

इमेज स्रोत, Prashant Ravi
इससे पहले एनडीए गठबंधन पहले ही सीटों का बंटवार कर चुका है. विधानसभा की 243 सीटों में से भाजपा 160 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
जबकि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 40 और केंद्र सरकार में मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 23 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेगी.
इसके अलावा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
बिहार विधानसभा के लिए 12 अक्तूबर से 5 नवंबर के बीच <link type="page"><caption> पांच चरणों में चुनाव</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/09/150909_bihar_election_schedule_pp" platform="highweb"/></link> होंगे.
8 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी और 12 नवंबर तक सारी चुुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












