भारत 'बैन-इस्तान' है: सोनाक्षी सिन्हा

इमेज स्रोत, Niluer qureshi
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने सवाल उठाया है कि भारत में अज्ञानता या लापरवाही पर रोक क्यों नहीं है. अन्य तरह के प्रतिबंधों के मामले में उन्होंने भारत को 'बैन-इस्तान' बताया है.
सोनाक्षी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''अज्ञानता या लापरवाही पर प्रतिबंध क्यों नहीं है. असम के बाढ़ पीड़ितों का क्या हुआ. लोगों की प्राथमिकताएं तय की जाएं.''
सोनाक्षी सिन्हा ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रही हैं.
सोनाक्षी के इस ट्वीट को महाराष्ट्र में मांस की बिक्री पर रोक के संदर्भ में देखा जा रहा है. हांलाकि उन्होंने सीधे इस पर कुछ नहीं कहा है.

इमेज स्रोत, twitter.comsonakshisinha
एक अन्य ट्वीट में सोनाक्षी ने लिखा है, ''यह एक आज़ाद मुल्क है! बैन-इस्तान में स्वागत है...मेरा मतलब भारत...स्टुपिड...''

इमेज स्रोत, twitter.comsonakshisinha
<link type="page"><caption> मांस की बिक्री पर प्रतिबंध से बवाल </caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/09/150908_meat_banned_in_mira_bhayandar_dil" platform="highweb"/></link>
मुंबई के उपनगर मीरा-भयंदर में जैन समुदाय के पर्यूषण पर्व के दौरान नगर निगम ने आठ दिनों के लिए मांस की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.
इस प्रतिबंध के दौरान मुर्गे और बकरे समेत किसी भी तरह का मांस नहीं बिक सकेगा.
प्रतिबंध की वजह से बीजेपी और उसके सहयोगी दल शिवसेना में मतभेद पैदा हो गया है.
महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार ने बीफ़ पर पहले ही पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












