श्रीलंका 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन

इमेज स्रोत, AFP
भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट शेष रहते 325 रनों पर घोषित कर दी है.
इस तरह अब श्रीलंका को जीत के लिए 413 रन बनाने हैं. चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक श्रीलंका ने दो विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए थे.
पहला विकेट जेके सिल्वा का और दूसरा विकेट कुमार संगकारा का गिरा.
भारत की तरफ से दूसरी पारी में आजिंक्य रहाणे ने 243 गेंदों पर 126 रन बनाए, वहीं सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय ने 133 गेंदों पर 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
इनके अलावा रोहित शर्मा 34 और कप्तान विराट कोहली केवल 10 रनों का ही योगदान दे सके. कोई भी अन्य बल्लेबाज़ अधिक समय तक क्रीज़ पर नहीं टिक सका.
वहीं श्रीलंका की तरफ से केटीजीडी प्रसाद और पीएचटी कौशल ने चार-चार विकेट लिए.
संगकारा को गार्ड ऑफ़ ऑनर

इमेज स्रोत, AP
श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट तीसरे ओवर में ही गिर गया. आर अश्विन की गेंद पर जेके सिल्वा ने मिडविकेट की तरफ शॉट खेला जिसे स्टुअर्ट बिन्नी ने लपक लिया. सिल्वा सिर्फ़ एक रन ही बना सके थे.
इसके बाद अपना आख़िरी टेस्ट मैच खेल रहे श्रीलंका के कुमार संगकारा क्रीज़ पर उतरे जिन्हें फील्ड पर मौजूद सभी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया.
हालांकि भी बहुत देर तका क्रीज़ पर नहीं टिक सके. वो 18 गेंदों पर 18 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर मुरली विजय को कैच थमा बैठे.
इससे पहले, रिद्धिमान साहा चोट लगने की वजह से विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे. उनकी जगह केएल राहुल विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












