माँ ने बच्ची को कुएँ में फेंका

baby in well, rajasthan, jaipur

इमेज स्रोत, Other

    • Author, आभा शर्मा
    • पदनाम, जयपुर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

राजस्थान के जयपुर में एक मां ने अपनी डेढ़ माह की बच्ची को कुँए में फेंक दिया.

पुलिस ने बच्ची की हत्या के आरोप में सीमा नाम की महिला को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

मानसरोवर थाना अधिकारी बालाराम ने बीबीसी हिन्दी को बताया कि बच्ची प्री-मेच्योर पैदा हुई थी और उसका वज़न मात्र दो किलो था. डेढ़ महीने से उसकी बीमारी से माँ परेशान थी.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि बच्ची की मौत की कुँए में गिरने के बाद हुई.

सीमा को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत बुधवार को गिरफ्तार किया गया.

मेडिकल जाँच

राजस्थान, पुलिस,
इमेज कैप्शन, फ़ाइल फ़ोटो

महिला का पति राजेश पासवान दिहाड़ी मजदूर है. वह अपनी पत्नी, एक अन्य बेटी और दो छोटे भाईयों के साथ बिहार से पांच महीने पहले ही जयपुर आकर रहने लगा है. वो एक छोटी सी कोठरी में अपना गुज़ारा कर रहे हैं और आय का कोई स्थायी ज़रिया नहीं है.

ऐसा आरोप है कि महिला ने पड़ोसियों और पुलिस को 'गुमराह' करने के लिए बच्ची के गुम होने की बात भी उड़ाई. महिला ने कहा कि बच्ची को कुत्ता उठा ले गया.

बहुत ढूंढने पर भी जब बच्ची नहीं मिली तो लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>