कलाम: सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि और आलोचना भी

इमेज स्रोत, epa
हमारे पाठकों ने दिवंगत राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की मृत्यु पर बीबीसी हिंदी फ़ेसबुक पर अपनी प्रतिक्रियाएं भेजीं.
उन्होंने डॉक्टर कलाम के साथ अपने बिताए क्षणों की तस्वीरें भी भेजीं. कुछ तस्वीरें, कुछ विचार.
दक्षा वेदकर

इमेज स्रोत, BBC World Service
मैं पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से दो बार मिली, 2010 और 2012 में. एक पत्रकार के रुप में मुझे उनका इंटरव्यू करना था. मुझे जो बात सबसे अच्छी लगी वह थी, डॉक्टर कलाम की वो सरलता और ज़मीन से जुड़ा होना. वो हर व्यक्ति से प्यार से मिल रहे थे. हर आदमी से मुस्कुरा कर बात कर रहे थे. हमारे दफ़्तर में उन्होंने चपरासी से भी हाथ मिलाया. सबको ऑटोग्राफ़ दिया. दुनिया में ऐसे इंसान कम होते हैं.
शशांक विक्रम सिंह

इमेज स्रोत, BBC World Service
ख़ाली कुर्सी वाली वह तस्वीर देख कर आंखें भर आईं.
माधवेंद्र सिंह चौहान

इमेज स्रोत, BBC World Service
मुझे भारत के पूर्व राष्ट्रपति से उनके घर मिलने का सौभाग्य एक महीने की मेहनत के बाद मिला. मैं 11 सितम्बर 2012 को जब उनसे मिलने उनके घर पहुंचा, मेरा मक़सद था, ग्रामीण भारत पर शुरू की गई मासिक पत्रिका की एक प्रति उन्हें सौंपना और उनका आशीर्वाद लेना. बातचीत के दौरान उन्होंने मासिक पत्रिका के बारे में पूछा, “यह कहां से प्रकाशित होती है?”
मैंने बताया, दिल्ली से. उस पर उन्होंने कहा, “अगर सही में ग्रामीण भारत को कवर करना चाहते हो तो गांवों में जाओ, थोड़े पांव गंदे करो, तब आपको ग्रामीण जीवन की परेशानियों का असल में पता चलेगा. दिल्ली में रहकर ये पत्रकारिता नहीं हो पाएगी. उनकी वो बात मेरे दिल को छू गई. ग्रामीण विषयों की जितनी गहरी समझ उन्हें थी, अगर उसका कुछ अंश भी हमें मिल पाये तो जीवन धन्य हो जाए.
चंचल भू

इमेज स्रोत, BBC World Service
सदियों के लिए प्रेरणा रहोगे कलाम. पीढियां नाज करेगी. नमन.
मोहम्मद मेराज
कहते हैं खुदा ने इस जहा में सभी के लिए, किसी न किसी को बनाया है हर किसी के लिए. तेरा इस दुनिया में आना तो रब का इशारा समझूं, तुझको अल्लाह ने पैदा किया हिन्दोस्तां के लिए.
आलोचना
हालांकि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम की आलोचना भी की है. फ़ेसबुक पर कुमार सुंदरम लिखते हैं, "ओडीशा में वेदांता को मंज़ूरी देना. देश के लिए बेहद हानिकारक रिवर लिकिंग परियोजना, परमाणु बम जैसे विनाशकारी हथियारों को बढ़ावा देना, गुजरात दंगों पर चुप्पी साधना, हेडगेवार और संघ के दूसरे नेताओं के आगे सर झुकाना. अपने आकाओं के लिए डॉ. कलाम का बलिदान उन्हें महान बनाता है. श्रद्धांजलि.
ललित शुक्ला
"डॉ. कलाम को मेरी श्रद्धांजलि. आप मेरे लिए कभी प्रेरणा स्त्रोत नहीं रहे. परमाणु हथियार, परमाणु ऊर्जा, रिवर लिकिंग परियोजना और ओडीशा में वेदांता पर आपने हामी भरी. मैं गुजरात दंगों पर भी आपको चुप्पी को कभी बर्दाश्त नहीं कर पाया. आप भारतीय फ़ासीवादियों के पोस्टर बॉय रहे हो. हालांकि मैं आपकी सरलता को सलाम करता हूं." <bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












